देहरादून: स्मार्ट सिटी के सीईओ बनने के बाद डॉ. आर राजेश कुमार शहर में चल रहे स्मार्ट द्वारा कार्यों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. आज मंगलवार को भी डॉ. आर राजेश कुमार स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. पहले उन्होंने कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर कार्यप्रणाली का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
निरीक्षण के दौरान सीईओ ने कहा कि शहर में प्रमुख स्थानों, सड़कों, मोहल्लों में और अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने और उनकी मॉनिटिरिंग के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. इसके लिए सीईओ ने स्टाफ बढ़ाने के लिए भी कहा है. सीईओ ने नेटवर्क कनेक्टिविटी के कारण मॉनिटिरिंग में समस्या पैदा न हो, इसके लिए दूरसंचार कंपनियों से समन्वय स्थापित करने के लिए कहा है, जिससे शहर के सभी चैराहों, मुख्य सड़कों, प्रमुख स्थानों को ई-चालान व्यवस्था से जोड़ा जा सके.
बता दें, वर्तमान समय में शहर के 129 स्थानों पर पर स्मार्ट सिटी के कैमरों द्वारा नजर रखते हुए मॉनिटरिंग की जा रही है, जिसमें 49 स्थानों पर ई चालन की व्यवस्था बनाई गई है. इसमें मुख्यतः यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले, ओवर स्पीड, गलत दिशा में वाहन चलाने, यातायात सिग्नल तोड़ने, नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वालों पर नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही स्थानों को भी ई-चालान प्रक्रिया से जोड़ने की प्रक्रिया गतिमान है.