उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्मार्ट दून में स्मार्ट साइकिल ट्रैक का होगा निर्माण, जाम से मिलेगी निजात

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की बोर्ड बैठक में स्मार्ट साइकिल प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई है. इस प्रोजेक्ट के तहत शुरुआती दौर में 100 स्मार्ट साइकिल की व्यवस्था की जाएगी. इन स्मार्ट साइकिल्स को लोग कैश या फिर एक विशेष कार्ड के माध्यम से किराए पर ले सकेंगे.

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी में बनाया जाएगा स्मार्ट साइकिलिंग ट्रैक

By

Published : Sep 16, 2019, 8:28 PM IST

देहरादून: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी देहरादून को आधुनिक तकनीक से लैस एक स्मार्ट शहर में बदला जा रहा है. जिसके लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से शहर के चयनित इलाकों में स्मार्ट साइक्लिंग ट्रैक बनाया जाएगा.

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी में बनाया जाएगा स्मार्ट साइकिलिंग ट्रैक.

बता दें की स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की बोर्ड बैठक में स्मार्ट साइकिल प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई है. इसके तहत रेसकोर्स, पलटन बाज़ार, परेड ग्राउंड, ईसी रोड और डीएवी कॉलेज के इलेक्ट्रिक बस स्टैंड के पास साइक्लिंग ट्रैक का निर्माण किया जाएगा. इससे एक तरफ लोग साइक्लिंग की आदत से स्वस्थ जीवन जी पाएंगे. वहीं दूसरी तरफ शहर में प्रदूषण और जाम की समस्या भी कम होगी.

यह भी पढ़ें-मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ कांग्रेस ने सड़कों पर उतारी बैलगाड़ी, इस तरह किया विरोध प्रदर्शन

स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि स्मार्ट बाइसाइकल प्रोजेक्ट को बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है. उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत शुरुआती दौर में 100 स्मार्ट साइकिल की व्यवस्था की जाएगी. इन स्मार्ट साइकिल्स को लोग कैश या फिर एक विशेष कार्ड के माध्यम से किराए पर ले सकेंगे. वहीं, सुरक्षा के लिहाज से स्मार्ट साइकिल में जीपीएस और एंटी थेफ्ट डिवाइस की भी व्यवस्था रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details