उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी की अध्यक्षता में सिविल मिलिट्री लायजन कॉन्फ्रेंस की हुई बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

उत्तराखंड सचिवालय में शुक्रवार को सिविल मिलिट्री लायजन कॉन्फ्रेंस की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की. इस दौरान कई प्रस्तावित मुद्दों पर चर्चा की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 14, 2022, 6:16 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में सिविल मिलिट्री लायजन कॉन्फ्रेंस की बैठक आयोजित की गई. बैठक में उत्तराखंड शासन और सेना के अधिकारियों द्वारा प्रस्तावित विभिन्न एजेंटा बिन्दुओं पर चर्चा की गई.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्य है. सेना को राज्य सरकार से सहयोग की जो अपेक्षाएं होंगी, उनको प्राथमिकता में रखते हुए उचित हल निकाला जायेगा. आज जो समन्वय बैठक हुई है, इसका आउटपुट निकालना चाहिए.
पढे़ं-देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूनिसन सेंट्रियो मॉल का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने कहा कि जन सुविधा और सेना की सुविधा हेतु विभिन्न गतिविधयों के लिए संयुक्त सर्वे की जरूरत है. जिला प्रशासन के अधिकारी एवं सैन्य अधिकारी संयुक्त सर्वे कर तीन सप्ताह के अन्दर शासन को रिपोर्ट दें, ताकि उन समस्याओं का उचित निदान करवाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details