देहरादून: बीसीसीआई के घरेलू सत्र की जनवरी 2021 से शुरू होने की संभावना है. जिसे देखते हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने टीमों के चयन की प्रक्रिया को तेज कर दी है. इसी कड़ी में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड अंडर-19 पुरुष टीम के लिए चयन मैच करने जा रही है. इसके लिए सीएयू ने सभी जिला कार्यालयों से 5 दिसंबर तक खिलाड़ियों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
जारी किये गए निर्देश के अनुसार हर टीम के लिए 17 खिलाड़ियों के नाम दिए जाने हैं. गढ़वाल जोन में खिलाड़ियों की संख्या को देखते हुए देहरादून से 3 और हरिद्वार से 2 टीमें ट्रायल मैचों में शामिल की जाएंगी. इसके साथ ही उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले से 1-1 टीम ट्रायल के लिए प्रतिभाग करेगी. इसके साथ ही कुमाऊं जोन से जोनल ट्रायल मैच में नैनीताल और ऊधमसिंह नगर की 2-2 टीमें प्रतिभाग करेंगी. अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत से 1-1 टीम शामिल होगी.
पढ़ें-तुंगनाथ मार्ग पर बन रहा सरोवर, पर्यटन के साथ देगा रोजगार
सूची आने के बाद 7 दिसंबर से कुमाऊं जोन का काशीपुर और गढ़वाल जोन का देहरादून में ट्रायल मैच कराया जाएगा. दोनों जोन में ट्रायल मैचों के आधार पर फाइनल ट्रायल के लिए खिलाड़ियों की सूची तैयार की जाएगी. फाइनल ट्रायल के बाद कैंप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जा सकेगा.