ऋषिकेश:ऋषिकेश बाजार की तरफ से आ रहा एक ट्रक बालाजी बगीचे के सामने देहरादून रोड पर सड़क किनारे रहने वाले बागड़िया की झोपड़ी में जा घुसा, ट्रक की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से जख्मी का इलाज किया जा रहा है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक देर रात ऋषिकेश बाजार की तरफ से तेज गति से आ रहा ट्रक बालाजी बगीचे के ठीक सामने झोपड़ी में जा घुसा. झोपड़ी के भीतर सो रहे तीन लोगों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, पुलिस ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.