उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: अनियंत्रित होकर पलटा डंपर, चालक घायल - सड़क दुर्घटना विकासनगर

विकासनगर यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जूडो से करीब 5 किलोमीटर आगे एक डंपर अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 50 मीटर नीचे पलट गया. जिसमें वाहन चालक घायल हो गया.

vikasnagar
विकासनगर

By

Published : Feb 12, 2021, 10:48 AM IST

विकासनगर:यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जूडो से आगे एक डंपर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गया. हादसे में वाहन चालक घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को खाई से बाहर निकाल एंबुलेंस की मदद से विकासनगर अस्पताल में भर्ती कराया.

विकासनगर यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जूडो से करीब 5 किलोमीटर आगे एक डंपर अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 50 मीटर नीचे जा गिरा. जिससे डंपर चालक जयप्रकाश (54) को गंभीर चोटें आई हैं. घायल चालक को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला और एंबुलेंस से विकासनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है.

पढ़ें:चारधाम परियोजना की क्या है स्थिति, नितिन गडकरी ने दी ये जानकारी

थाना कालसी के थाना प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया कि जूडो मार्ग की ढलान में आते समय एक डंपर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गया. घटना की जांच की जा रही है. डंपर चालक जय प्रकाश पुत्र विद्या दत्त नौटियाल, निवासी ग्राम कोठनूर, थाना बड़कोट जनपद उत्तरकाशी का रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details