ऋषिकेश: फुटपाथ पर जीवन बिताने वालों का जीवन अपने आप में बड़ा चुनौती भरा होता है. जीवन यापन करने के लिए कमरतोड़ मेहनत, रोजमर्रा के कामों के लिए मीलों की भागदौड़ और न जाने ऐसी कितनी ही चीजें हैं जिनसे इन्हें हर रोज जूझना पड़ता है. ऐसे में अगर इनके साथ कोई दुर्घटना हो जाये तो इनकी परेशानियां बढ़ना लाजमि है. इनके इन हालातों में इन्हें अकेले ही सारी चीजें झेलनी पड़ती हैं. इनके हालातों का दर्द न कोई जनप्रतिनिधि समझता है और न कोई सरकार. हाल ही में तीर्थननगरी में इस तरह की कई घटनाएं हुई, जिसमें फुटपाथ पर रहने वाले कई लोगों को अलग-अलग दुर्घटनाओं में जान गंवानी पड़ी. मगर इनके दर्द को साझा करने के लिए ये अकेले ही खड़े दिखाई दिये.
शुक्रवार को ऋषिकेश में एक भीषण सड़क हादसे ने लोगों को हिला कर रख दिया. देहरादून रोड पर फुटपाथ पर सोए नाबालिग समेत चार लोगों को बेकाबू डंपर ने कुचल दिया. इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, नाबालिग ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा. चौथा युवक की भी इस वक्त अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.
पढ़ें-आगामी 15 और 16 नवंबर को बंद होंगे गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट
इस दर्दनाक हादसे ने एक बुजुर्ग की बुढ़ापे की लाठी छीन ली, तो किसी के सर से बाप का साया उठ गया. फुटपाथ पर पैदाइश से लेकर बुढ़ापे तक की जिंदगी गुजारने वाले परिवारों के साथ हादसे को लेकर ऋषिकेश के लोग भी स्तब्ध हैं.