उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी-देहरादून मार्ग पर पलटी अनियंत्रित कार, दर्जन भर वाहन हुए क्षतिग्रस्त

मसूरी देहरादून मार्ग पर सड़क हादसा हो गया. पेट्रोल पंप किंक्रेग के पास एक तेज गति की कार अनियंत्रित हो गई. कार सड़क किनारे एक दर्जन वाहनों को क्षतिग्रस्त करते हुए पलट गई. गनीमत रही कि कार सड़क किनारे नीचे पॉश बस्ती में नहीं गिरी. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

Mussoorie car accident
मसूरी कार दुर्घटनाग्रस्त

By

Published : Jul 16, 2022, 11:01 AM IST

Updated : Jul 16, 2022, 11:12 AM IST

मसूरी: मसूरी देहरादून मार्ग (Mussoorie Dehradun Road) पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया जा रहा है कि सुबह के समय एक कार में सवार तीन युवक और दो युवतियां नशे की हालत कार में सवार थे. नशे की हालत में ये लोग तेज गति से कार दौड़ाते हुए मसूरी से देहरादून की ओर जा रहे थे.

मसूरी पेट्रोल पंप के पास वाल्मीकि मोहल्ले के ऊपर मोड़ पर कार अनियंत्रित हो गई. सड़क किनारे करीब एक दर्जन दो पहिया वाहनों को क्षतिग्रस्त करते हुए कार पलट गई. हादसे में एक दर्जन दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. 6 स्कूटी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गईं. वहीं कार पलटने से कार में बैठे तीन युवक और दो युवतियों को मामूली चोट आई है.

अनियंत्रित कार ने कई वाहनों को मारी टक्कर.

घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक को हिरासत में लिया गया. उन्होंने बताया कि कार के टक्कर मारने से सड़क किनारे एक दर्जन दोपहिया वाहनों को क्षति पहुंची है. 6 दोपहिया वाहन बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने कहा कि पूरी घटना की जांच की जा रही है. वहीं कार चालक और कार में बैठे लोगों को कोतवाली लाया गया है. कोतवाली में उनसे पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें-हरिद्वार में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, मां की मौत, बेटी घायल

स्थानीय महिला विमला और गुड्डी ने बताया कि सुबह के समय कार काफी तेज गति से मसूरी से देहरादून की ओर जा रही थी. मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े दोपहिया स्कूटी और बाइक को टक्कर मारते हुए सड़क पर पलट गई. गनीमत रही कि कार सड़क किनारे नीचे उनके मोहल्ले पर नहीं गिरी. नहीं तो कई लोगों की जान पर बन जाती.

उन्होंने बताया कि कार में शराब की बोतलें पड़ी हुई हैं. युवक और युवतियां नशे की हालत में थे. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने युवक युवतियों को कार से बाहर निकाला तो उनके साथ अभद्रता कर बड़ी पहुंच की धमकी देने लगे. उन्होंने पुलिस से नशे की हालत में युवक युवतियों पर सख्त कार्रवाई कर उनके हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है.

Last Updated : Jul 16, 2022, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details