विकासनगर:मटक माजरी के पास एक कार के अनियंत्रित होकर नहर में डूबने का मामला सामने आया था. कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद कार को नहर से बाहर निकाला है.
मटक माजरी के शक्ति नहर में मंगलवार को एक कार अनियंत्रित हो कर नहर में समा गई थी. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ ने कई घंटों के सर्च अभियान के बाद शक्ति नहर से कार को बरामद कर लिया. पुलिस के अनुसार नहर में डूबी हुई कार में गुरुपाल सिंह नाम का एक व्यक्ति मौजूद था. घर से वह गाड़ी में अकेले ही निकला था और मंगलवार दोपहर 12 बजे से उनके फोन से संपर्क नहीं हो पा रहा था.