उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दो कारों से टकराया सेना की ट्रक, बाल-बाल बची जिंदगी - rishikesh update news

सेना का ट्रक ऋषिकेश से चंबा की तरफ आ रहा था. बेमुंडा के समीप ट्रक का ब्रेक नहीं लगने के दो कार में जाकर टकरा गई. वहीं, गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई.

accident
दो कारों से टकराया सेना की ट्रक

By

Published : Oct 14, 2020, 2:35 PM IST

ऋषिकेश:गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर बेमुंडा के पास सेना के ट्रक का ब्रेक नहीं लगने की वजह से दो कारें उसकी चपेट में आ गई. वहीं, हादसे में कई जिंदगियां बाल बाल बच गई. हालांकि, इस हादसे में एक महिला के सिर पर चोट आई है.

सेना का ट्रक ALS 14 डी 195192 ऋषिकेश से चंबा की तरफ आ रहा था. बेमुंडा के समीप ट्रक का ब्रेक नहीं लगने के कारण ऋषिकेश से केदारनाथ जा रही कार संख्या HR 26 बीसी-5158 में टक्कर लग गई. इस कार में तीन लोग सवार थे. जिन्हें कोई चोट नहीं आई.

ये भी पढ़ें: नैनीताल उच्च न्यायालय ने CBSE और राज्य सरकार से मांगा जवाब

वहीं, दूसरी कार संख्या UK 9A 7362 नई टिहरी से ऋषिकेश जा रही थी. कार में पांच लोग सवार थे. कार में सवार एक महिला रमा देवी के सिर पर चोट आई है. जिसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट में भर्ती किया गया है. आपको बता दें की इससे पहले मसूरी में भी आईटीबीपी की बस भी हादसे का शिकार होते होते बची थी, जिसमें कई जवान सवार थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details