ऋषिकेश:गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर बेमुंडा के पास सेना के ट्रक का ब्रेक नहीं लगने की वजह से दो कारें उसकी चपेट में आ गई. वहीं, हादसे में कई जिंदगियां बाल बाल बच गई. हालांकि, इस हादसे में एक महिला के सिर पर चोट आई है.
सेना का ट्रक ALS 14 डी 195192 ऋषिकेश से चंबा की तरफ आ रहा था. बेमुंडा के समीप ट्रक का ब्रेक नहीं लगने के कारण ऋषिकेश से केदारनाथ जा रही कार संख्या HR 26 बीसी-5158 में टक्कर लग गई. इस कार में तीन लोग सवार थे. जिन्हें कोई चोट नहीं आई.