बरेली/देहरादूनः एसटीएफ यूनिट और हाफिजगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नेपाल बॉर्डर से बड़ी मात्रा में चरस पकड़ा है. तस्कर चरस ट्रक में छिपाकर शामली ले जा रहे थे. पुलिस ने जानकारी मिलते ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया. इस दौरान एक ट्रक को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें कोई सामान नहीं मिला. पहली बार में एसटीएफ की टीम को लगा कि उन्हें सूचना गलत मिली है. इसके बाद जांच कर रही टीम ने ट्रक पर लगे तिरपाल को हटाकर देखा तो उसके नीचे छिपे कट्टे को देखकर दंग रह गई. ट्रक के केबिन की छत में छिपा कर चरस ले जाया जा रहा था.
चरस बरामद करने के साथ ही पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया. तस्कर मुजाहिद चौहान और उसका भतीजा इशफाक को गिरफ्तार कर लिया गया. तस्करी में शामिल ट्रक का मालिक मुजाहिद चौहान खुद है. पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों आरोपी सोनौली बॉर्डर से अवैध चरस को शामली ले जा रहे थे. वहां से चरस को दिल्ली, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में सप्लाई की जानी थी.