देहरादून:राजधानी देहरादून में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र में दून-पौटा हाईवे पर जस्सोवाला चौक के पास शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे नवजात बच्ची खेत में पड़ी हुई मिली. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को अपने कब्जे में लिया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बच्ची का इलाज किया जा रहा है. बच्ची ही हालत अभी स्थिर बताई जा रही है.