देहरादून: रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता करने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में आज विधायक उमेश शर्मा काऊ ने रायपुर कोविड सेंटर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.
बता दें कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बनाए जा रहे आईसीयू का कार्य मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रायपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर आनंद शुक्ला, कोविड सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ वीपी सिंह, कनिष्क अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ मुकेश कुमार गुप्ता आदि की देखरेख में किया जा रहा है. इस दौरान विधायक उमेश शर्मा काऊ ने वहां भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों का हालचाल भी जाना. उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का संदेश भी मरीजों को दिया.