उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Lok Sabha Election 2024: उमेश कुमार ने संत लोकेश दास से चुनाव में जीत के लिए मांगा आशीर्वाद, युवाओं से किए कई वाद

Umesh Kumar Met Saint Lokesh Das in Rishikesh उमेश कुमार ने ऋषिकेश में संत लोकेश दास से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव 2024 में जीत का आशीर्वाद मांगा है. उमेश कुमार ने हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की जनता से कई वादे भी किए हैं. उन्होंने कहा कि उनका सबसे बड़ा मुद्दा भ्रष्टाचार और नशीले पदार्थों पर रोक लगाना रहेगा.

Umesh Kumar MP election
उमेश कुमार सांसद चुनाव

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 23, 2023, 1:38 PM IST

Updated : Oct 23, 2023, 3:02 PM IST

उमेश कुमार ने संत लोकेश दास से चुनाव में जीत के लिए मांगा आशीर्वाद.

ऋषिकेशःहरिद्वार की खानपुर सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने रविवार को ऋषिकेश पहुंचकर महंत लोकेश दास से उनके मनीराम रोड स्थित आश्रम में मुलाकात की. आश्रम में महंत लोकेश दास ने उमेश कुमार का स्वागत किया. विधायक उमेश कुमार ने भी महंत लोकेश दास से आशीर्वाद लिया. इस दौरान विधायक उमेश कुमार ने महंत लोकेश दास से मुलाकात के बीच हरिद्वार संसदीय सीट से आगामी लोकसभा चुनाव में चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की.

मीडिया से बातचीत में विधायक उमेश कुमार ने कहा कि हरिद्वार संसदीय सीट पर जीत दिलाना जनता के हाथ में है. खानपुर से विधायक भी वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़े हैं और संसदीय सीट भी वह निर्दलीय प्रत्याशी बनकर ही लड़ना चाहते हैं. यह चुनाव जनता का है और जनता को ही निर्धारित करना है कि वह अपने क्षेत्र में किस प्रकार का सांसद चाहते हैं. यदि चुनाव में जीत मिली तो हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में सबसे बड़ा मुद्दा भ्रष्टाचार और नशीले पदार्थों पर रोक लगाना रहेगा. इसके अलावा इंडस्ट्रियल एरिया में आज तक सरकार के द्वारा निर्धारित 70 फीसदी युवाओं को नौकरी में आरक्षण देने का जो वादा पूरा नहीं हुआ है, उसे पूरा करना रहेगा.
ये भी पढ़ेंःखानपुर विधायक उमेश कुमार ने लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान, हरिद्वार से ठोकेंगे ताल

उन्होंने कहा कि ऋषिकेश का नाम पूरे विश्व में प्रख्यात है. राजधानी के नजदीक है. फिर भी सरकार ऋषिकेश के अंदर दूसरा विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, स्पोर्ट्स एकेडमी और इंडस्ट्रियल एरिया स्थापित नहीं किए हैं. यह चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा हरिद्वार में स्टेडियम का कार्य शुरू करवा दिया गया है, जिसका शिलान्यास मशहूर क्रिकेटर सुरेश रैना ने किया. जल्द ही स्टेडियम का उद्घाटन भी किया जाएगा.

वहीं, महंत लोकेश दास ने कहा कि संसदीय चुनाव के दौरान यदि विधायक उमेश कुमार को संतों के सहयोग की जरूरत पड़ेगी तो वह उनके साथ खड़े हैं. उमेश कुमार किस प्रकार की कार्य क्षमता रखते हैं, यह पूरे उत्तराखंड को पता है.

Last Updated : Oct 23, 2023, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details