ऋषिकेशःहरिद्वार की खानपुर सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने रविवार को ऋषिकेश पहुंचकर महंत लोकेश दास से उनके मनीराम रोड स्थित आश्रम में मुलाकात की. आश्रम में महंत लोकेश दास ने उमेश कुमार का स्वागत किया. विधायक उमेश कुमार ने भी महंत लोकेश दास से आशीर्वाद लिया. इस दौरान विधायक उमेश कुमार ने महंत लोकेश दास से मुलाकात के बीच हरिद्वार संसदीय सीट से आगामी लोकसभा चुनाव में चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की.
मीडिया से बातचीत में विधायक उमेश कुमार ने कहा कि हरिद्वार संसदीय सीट पर जीत दिलाना जनता के हाथ में है. खानपुर से विधायक भी वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़े हैं और संसदीय सीट भी वह निर्दलीय प्रत्याशी बनकर ही लड़ना चाहते हैं. यह चुनाव जनता का है और जनता को ही निर्धारित करना है कि वह अपने क्षेत्र में किस प्रकार का सांसद चाहते हैं. यदि चुनाव में जीत मिली तो हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में सबसे बड़ा मुद्दा भ्रष्टाचार और नशीले पदार्थों पर रोक लगाना रहेगा. इसके अलावा इंडस्ट्रियल एरिया में आज तक सरकार के द्वारा निर्धारित 70 फीसदी युवाओं को नौकरी में आरक्षण देने का जो वादा पूरा नहीं हुआ है, उसे पूरा करना रहेगा.
ये भी पढ़ेंःखानपुर विधायक उमेश कुमार ने लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान, हरिद्वार से ठोकेंगे ताल