देहरादून: सत्ताधारी दल बीजेपी की तेज तर्रार महिला नेताओं में से एक उमा भारती ने ट्वीट कर अपनी एक दिली तमन्ना का इजहार किया है. उन्होंने दर्जनों ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है कि वे जल्द ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक किताब लिखेंगी.
गौरतलब है कि पैर में फ्रैक्चर होने की वजह से उमा को डॉक्टरों ने डेढ़ माह तक आराम करने की सलाह दी है. ऐसे में उन्होंने आराम के दौरान नरेंद्र मोदी के साथ अपने अनुभव को लेकर एक किताब लिखने का मन बनाया है.
उमा भारती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "मैंने 4 साल पहले कहा था कि मैं नरेंद्र मोदी जी पर किताब लिखूंगी, मैं पीएम मोदी को अपना गुरु और बड़ा भाई मानती हूं, इसके साथ ही उन्हें मैं विधाता की इस भूमंडल पर एक अनोखी देन मानती हूं"
ये भी पढ़े:कांग्रेस लगाती थी अड़ंगे, अब बनेगा गगनचुंबी राम मंदिर: शाह
उन्होंने कहा कि वो जो किताब लिखेंगी, उसको वो पीएम मोदी से अनुमति लेकर ही सार्वजनिक करेंगी. उनका उद्देश्य डेढ़ महीने में किताब को पूरा करना है. वहीं उनके गंगा प्रवास के दौरान जो रोचक प्रसंग होंगे, उन्हें वो ट्विटर के जरिए लोगों से साझा करती रहेंगी.