ऋषिकेश: गंगा के लिए गंगोत्री से गंगासागर तक की पैदल यात्रा कर रहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती के फिसलने से उनके पैर में चोट आई है, जिसका रविवार को डॉक्टरों ने परीक्षण किया. इस दौरान डॉक्टरों ने उनको तीन सप्ताह आराम की सलाह दी है. ऐसे में फिलहाल उनकी पैदल यात्रा पर ब्रेक लग गया है.
गंगोत्री से गंगाजल लेकर गंगासागर तक की पदयात्रा पर निकली भाजपा की फायरब्रांड नेता उमा भारती बीते रोज ब्रह्मपुरी स्थित आश्रम पहुंचीं, जहां उनको विश्राम करने के बाद आगे की यात्रा प्रारंभ करनी थी, लेकिन अचानक पैर फिसलने की वजह से उनके पैर में गंभीर चोट आ गई. चोट लगने के बाद आश्रम के द्वारा चिकित्सक को बुलाया गया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे डॉक्टरों ने उनका परीक्षण किया. जिसमें उन्होंने पाया कि उनकी एड़ी में चोट आई है.