उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पैर फिसलने से उमा भारती चोटिल, गंगोत्री से गंगासागर तक पैदल यात्रा पर लगा ब्रेक - पैर में चोट, एड़ी में चोट

पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती इन दिनों गंगोत्री से गंगासागर की यात्रा पर हैं, वहीं, इस मौके पर वो रविवार को ब्रह्मपुरी पहुंची. तभी अचानक पैर फिसलने से उनके पैर में चोट आ गई. डॉक्टरों ने उनको 3 हप्ताह आराम करने की सलाह दी है.

ऋषिकेश

By

Published : Nov 18, 2019, 2:00 PM IST

Updated : Nov 18, 2019, 4:42 PM IST

ऋषिकेश: गंगा के लिए गंगोत्री से गंगासागर तक की पैदल यात्रा कर रहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती के फिसलने से उनके पैर में चोट आई है, जिसका रविवार को डॉक्टरों ने परीक्षण किया. इस दौरान डॉक्टरों ने उनको तीन सप्ताह आराम की सलाह दी है. ऐसे में फिलहाल उनकी पैदल यात्रा पर ब्रेक लग गया है.

फिसलने से उमा भारती के पैर में लगी चोट

गंगोत्री से गंगाजल लेकर गंगासागर तक की पदयात्रा पर निकली भाजपा की फायरब्रांड नेता उमा भारती बीते रोज ब्रह्मपुरी स्थित आश्रम पहुंचीं, जहां उनको विश्राम करने के बाद आगे की यात्रा प्रारंभ करनी थी, लेकिन अचानक पैर फिसलने की वजह से उनके पैर में गंभीर चोट आ गई. चोट लगने के बाद आश्रम के द्वारा चिकित्सक को बुलाया गया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे डॉक्टरों ने उनका परीक्षण किया. जिसमें उन्होंने पाया कि उनकी एड़ी में चोट आई है.

पढ़ें-खटीमा में बह रहा 'मौत' का नाला, वन विभाग करने जा रहा ये काम

पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती का उपचार करने गए हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. हरीश द्विवेदी ने बताया कि उनके एड़ी में चोट लगी है. उन्होंने उमा भारती को 3 सप्ताह के लिए रेस्ट की सलाह दी गई है. उसके साथ ही उन्होंने एक्सरे करवाने के लिए कहा है. मिली जानकारी के अनुसार, उमा भारती को देहरादून के हिमालयन अस्पताल में ही रात भर भर्ती रखा जाएगा. संभवतः कल सुबह या फिर दोपहर को उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा.

Last Updated : Nov 18, 2019, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details