देहरादून:उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से सहायक अध्यापक (एलटी) कला विषय के लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी आगामी 25 मार्च तक आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से सहायक अध्यापक (एलटी) कला विषय के लिए बीएड की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है. इसके साथ ही सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को राज्य सरकार की ओर से आयु सीमा में 6 माह की छूट भी दी जा रही है. यानी कि जो अभ्यर्थी 42 साल की आयु सीमा 6 महीने पहले पूरी कर चुका है, वह अभ्यर्थी भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.