उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, समूह ग के इन पदों पर करें आवेदन - उत्तराखंड सरकारी नौकरी

Group C Posts in Uttarakhand उत्तराखंड में युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. दरअसल, उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ने समूह ग के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. जिसमें युवा आवेदन कर सकते हैं. जानिए किन पदों पर निकली वैकेंसी और कैसे कर सकते हैं आवेदन...

Uttarakhand Subordinate Selection Service Commission
उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 9, 2024, 4:40 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ने इंटरमीडिएट स्तरीय भर्ती का कैलेंडर जारी कर दिया है. आयोग ने जिन पदों पर भर्ती निकाली है, उसमें पशुधन प्रसार अधिकारी, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी, प्रदर्शक एवं निरीक्षक अधिकारी के साथ अन्य पदों पर भी नियुक्ति निकाली है.

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति

बता दें कि उत्तराखंड में बेरोजगारों की फौज लगातार बढ़ रही है. युवा लगातार सरकार से सरकारी नौकरियों को लेकर विज्ञप्ति जारी करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि, उत्तराखंड में पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद युवा हताश भी हैं. वो अभी भी पारदर्शिता के साथ परीक्षा आयोजित होने को लेकर आशंकित हैं.

बीती 3 जनवरी को समूह 'ग' की परीक्षाओं को आयोजित कराने का जिम्मा फिर से उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग को दिया गया. इससे पहले पेपर लीक का मामला सामने आने पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को परीक्षाएं कराने की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसे अब वापस ले लिया गया है.

वहीं, अब धामी सरकार ने समूह ग के तहत 136 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. खास बात ये है कि नोटिफिकेशन जारी होने के बाद यानी 10 जनवरी से अभ्यर्थी आवेदन करना शुरू कर सकते हैं. आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत का कहना है कि उनकी कोशिश है कि भर्ती प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित किया जाए, ताकि युवाओं का विश्वास बना रहे.
ये भी पढे़ेंःUKPSC से वापस ली गई समूह ग की 12 परीक्षाएं, अब फिर से UKSSSC कराएगा आयोजित

इन पदों पर निकली भर्ती:पशुपालन विभाग में पशुधन प्रसार अधिकारी के 120 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जबकि, उद्यान विभाग एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (रसायन विज्ञान) के 3 पदों पर भर्तियां निकली हैं. इसके अलावा रेशम विकास विभाग में अधिदर्शक या प्रदर्शक रेशम के 10 पदों पर भर्ती निकली है. वहीं, रेशम विकास विभाग में ही निरीक्षक के पद पर 3 पदों में भर्ती होनी है.

ऐसे करें आवेदन:युवा 10 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक www.sssc.uk.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद 1 फरवरी से लेकर 3 फरवरी तक आवेदन में संशोधन का मौका भी युवाओं को मिलेगा. जबकि, 11 फरवरी को परीक्षा होगी. जिसके लिए जनरल ओबीसी को ₹300 जबकि, एससी-एसटी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 150 रुपए शुल्क देना होगा.

बता दें कि उत्तराखंड में साल 2024 में कई तरह की भर्तियां विभाग निकालने जा रहा है. जिसमें होमगार्ड, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के साथ शिक्षा विभाग भी शामिल हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा तो साल 2024 में कई युवाओं को सरकारी नौकरी का मौका मिल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details