देहरादून:अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पर लगातार उंगलियां उठ रही हैं और पेपर लीक मामले से आयोग सुर्खियों में बना हुआ है. UKSSSC पेपर लीक मामले में अन्य लोगों के नाम भी संदेह के घेरे में हैं, जिसकी पड़ताल जारी है. इसी बीच बीते दिन पेपर लीक मामले (UKSSSC Paper leak case) की कड़ियां जोड़ते हुए एसटीएफ ने उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह को गिरफ्तार कर लिया. हाकम सिंह की गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने उसे पार्टी से निष्कासित (BJP suspends Hakam Singh) कर दिया है.
एसटीएफ की रडार पर था हाकम सिंह:गौर हो कि एसटीएफ पेपर लीक मामले में अभी तक 18 आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी है. उत्तरकाशी का जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह लगातार एसटीएफ की रडार पर था. आरोपी हाकम सिंह रावत पहले विदेश फरार हो गया था. अब हिमाचल भागने की फिराक में था. एसटीएफ ने हाकम सिंह को हिमाचल बॉर्डर पर देर रात अरेस्ट कर किया है. एसटीएफ की पूछताछ में पता चला है कि हाकम सिंह पहले भी कई भर्तियों में धांधली कर चुका है. उत्तर प्रदेश के कुछ नकल माफियाओं के संपर्क में हाकम सिंह था. ऐसे में यूपी के भी कुछ लोग एसटीएफ की रडार पर हैं. वहीं, एसटीएफ का कहना है कि मामले में जल्द ही तीन से चार और हाई प्रोफाइल गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं. एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया था कि पेपर लीक मामले की मेन कड़ी हाकम सिंह की गिरफ्तारी हुई है.
पढ़ें-UKSSSC पेपर लीक मामला, कांग्रेस ने की HC के सीटिंग जज से जांच कराने की मांग
पार्टी ने किया निष्कासित:बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विगत 4 और 5 दिसंबर 2021 को ग्रेजुएट लेवल की 915 पदों पर करवाई गई भर्ती परीक्षा में पेपर लीक की शिकायत काफी समय से मिल रही थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले में खुद संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई की बात कही थी. एसटीएफ ने अब तक इस पूरे प्रकरण पर 18 लोगों की गिरफ्तारी कर ली है. वहीं पेपर लीक मामले में राजनीतिक हस्तक्षेप को लेकर शुरू से ही चर्चाएं जोरों पर थीं और भाजपा नेता हाकम सिंह की गिरफ्तारी के बाद फिर मामला गर्मा गया. लेकिन इसके बावजूद भी संगठन द्वारा इस मामले पर चुप्पी सवाल खड़े कर रही थी. जिसकी गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने उसे पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है.
पढ़ें-UKSSSC पेपर लीक मामले में होगी गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई, रडार पर मास्टरमाइंड सहित 50 अन्य
UKSSSC पेपर लीक मामले में 18 आरोपी गिरफ्तारःगौर हो कि बीती 24 जुलाई को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) में फर्जीवाड़े को लेकर बड़ा खुलासा हुआ था. इस मामले में उत्तराखंड एसटीएफ की टीम 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिनमें परीक्षा करवाने वाली कंपनी के टेक्निकल स्टाफ, आयोग के होमगार्ड, कोचिंग संचालक और कुछ मुन्नाभाई शामिल थे. सचिवालय में तैनात अपर सचिव भी गिरफ्तार हो चुके हैं. उत्तराखंड एसटीएफ ने उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह को हिमाचल बॉर्डर से अरेस्ट किया है. वहीं, चयन आयोग के अध्यक्ष एस राजू इस्तीफा दे चुके हैं.