देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक (UKSSSC Paper Leak) मामले में गिरफ्तार आरोपियों के जमानत लेने का सिलसिला जारी है. हाल ही में चार आरोपियों को जमानत दी गई थी. अब मुख्य आरोपी माने जा रहे सूर्य प्रताप समेत पांच अन्य आरोपियों को जमानत (Surya Pratap including five accused got bail) मिल गई है. इस तरह अब तक 11आरोपियों को जमानत मिल चुकी है.
उत्तराखंड में हलचल मचाने वाले स्नातक स्तरीय पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आरोपियों को जमानत मिलने का सिलसिला जारी है. इसी महीने की शुरुआत में पंतनगर विश्वविद्यालय के पूर्व अधिकारी समेत चार आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिली थी. अब इस मामले में मुख्य आरोपियों में गिने जा रहे सूर्य प्रताप सिंह समेत पांच और आरोपियों को जमानत दी गई है.