देहरादून:उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले (Uksssc paper leak case) में उत्तराखंड एसटीएफ ने सरगना सैय्यद सादिक मूसा (Syed Sadiq Musa) के साथी संपन्न राव (sampanna rao) को लखनऊ के गोमतीनगर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी संपन्न के पास से 3 लाख 80 हजार रुपए बरामद किए हैं. पूरे मामले में अब तक पुलिस ने 92 लाख रुपए बरामद कर चुकी है, इसके साथ ही मामले में 34वीं गिरफ्तारी हो चुकी है.
Uksssc paper leak case के सरगना सैय्यद सादिक मूसा का साथी संपन्न राव को उत्तराखंड एसटीएफ ने रविवार सुबह लखनऊ के गोमतीनगर इलाके से गिरफ्तार किया है. संपन्न राव मूल रूप से गाजीपुर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. संपन्न परीक्षा से पहले हल्द्वानी में आकर रुका था और पेपर लीक करने में अहम भूमिका निभाई थी.
उत्तराखंड एसटीएफ ने आरोपी संपन्न के पास से परीक्षा लीक प्रकरण से जुड़े 3 लाख 80 हजार रुपए बरामद किए हैं. इसके अलावा पूर्व में गिरफ्तार आरोपी विपिन बिहारी के घर से पेपर लीक से जुड़े 6 लाख रुपए उसके लखनऊ स्थित आवास से बरामद किए हैं. बता दें कि Uksssc paper leak case में गिरफ्तार मुख्य अभियुक्तों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई जारी है. इसी के तहत 21 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत देहरादून के रायपुर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ेंः सैय्यद सादिक मूसा निकला UKSSSC पेपर लीक गिरोह का सरगना, 25 हजार का इनाम घोषित
वहीं, उत्तराखंड एसटीएफ ने सरगना सैय्यद सादिक मूसा पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. गैंग का सरगना सैय्यद सादिक मूसा उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर का रहने वाला है. बता दें UKSSSC पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीरो टॉलरेंस ऑन करप्शन की नीति के तहत माफियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उसी क्रम में DGP अशोक कुमार ने एसटीएफ को नकल माफियों और संगठित अपराधियों द्वारा अर्जित अवैध संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत ज़ब्त करने के आदेश दिए थे. इस मामले में अभीतक 33 लोगों की गिरफ्तार हो चुकी है. अभीतक इस पूरे खेल का सरगाना उत्तरकाशी की हाकम सिंह बताया जा रहा था, लेकिन अब धीरे-धीरे परते खुल रहे हैं.