देहरादूनः उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक (UKSSSC Paper Leak) मामले में जेल में बंद आरोपियों की जमानत का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को देहरादून के विशेष गैंगस्टर एक्ट अदालत से पंतनगर यूनिवर्सिटी के पूर्व अधिकारी दिनेश चंद्र जोशी को गैंगस्टर एक्ट आरोप में जमानत मिल गई है. विशेष गैंगस्टर अदालत के न्यायाधीश चंद्रमणि राय की अदालत ने पेपर लीक केस में गैंगस्टर आरोपी दिनेश चंद्र जोशी को ₹50000 के निजी मुचलके पर जमानत मंजूर की. वहीं, जांच में सहयोग करने और देश न छोड़ने के आदेश भी दिए हैं.
बता दें कि इससे पहले यूकेएसएसएससी पेपर लीक केस में दिनेश चंद्र जोशी को देहरादून की अपर जिला चतुर्थ कोर्ट से जमानत मिल गई थी. हालांकि, वो गैंगस्टर आरोपी के तहत जेल में बंद था. वहीं, बचाव पक्ष अधिवक्ता चंद्रशेखर तिवारी के मुताबिक, उन्होंने गैंगस्टर कोर्ट में यह तर्क दिया कि उनके मुवक्किल पर पुलिस ने रंजिशन पेपर लीक मामले में जबरन गैंगस्टर चार्ट में आरोपी बनाया है. जबकि, दिनेश चंद्र जोशी का किसी संगठित गिरोह से कोई सरोकार नहीं है. न ही जोशी कोई ऐसा अपराध कार्य किया है, जिससे समाज में भय व्याप्त हो.
ये भी पढ़ेंःUKSSSC पेपर लीक मामले में STF की परैवी, पूर्व अध्यक्ष और सेक्रेटरी की जमानत रद्द