उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन आरक्षी के 894 पदों पर निकली भर्तियां, 7 अक्टूबर तक करें आवेदन - फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती परीक्षा के आवेदन की तिथि

UKSSSC ने 894 फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि का घोषणा की है. इच्छुक अभ्यर्थी 24 अगस्त से 7 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

DEHRADUN
देहरादून

By

Published : Aug 19, 2021, 9:53 PM IST

Updated : Aug 19, 2021, 10:28 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से वन विभाग के वन आरक्षी (Forest Guard) के 894 रिक्त पदों के लिए आवेदन की तिथि का ऐलान कर दिया गया है. इसके तहत इच्छुक अभ्यर्थी 24 अगस्त से लेकर 7 अक्टूबर तक आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वन आरक्षी के लिए उम्र सीमा 21 से 28 साल रखी गई है.

OTR प्रोफाइल अनिवार्यःईटीवी भारत से बात करते हुए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया वन आरक्षी के 894 रिक्त पदों के लिए लिखित और शारीरिक परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2021 तक किया जाएगा. ऐसे में जो भी इच्छुक अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें आवेदन करने से पहले आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना ओटीआर (one time registration) प्रोफाइल अनिवार्य रूप से बनाना होगा.

एक साल की दी गई छूटः वहीं, आयोग की ओर से यह भी साफ किया गया है कि यदि किसी अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म भरने में दिक्कत आती है तो वह अपने नजदीकी सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के माध्यम से भी अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. वन आरक्षी के लिए उम्र सीमा 21 से 28 साल रखी गई है. हालांकि कोरोना काल में दी गई एक साल की छूट के मुताबिक 29 उम्र वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में तैनात अतिथि शिक्षकों के लिए जरूरी खबर, पढ़िए ये शासनादेश

सहायता के जारी नंबर और मेलः इसके अलावा OTR भरने में यदि किसी अभ्यर्थी को कोई कठिनाई आती है तो अभ्यर्थी सहायता के लिए टोल फ्री नंबर-9520991172 या व्हाट्सएप नंबर-9520991174 या आयोग की मेल chayanayog@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं.

4 घंटे में पूरी करनी होगी दौड़ःगौरतलब है कि लिखित परीक्षा के बाद वन आरक्षी के इन 894 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 25 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों के लिए 14 किलोमीटर की पैदल चाल/दौड़ रखी जाएगी. ये चाल/दौड़ 4 घंटे में पूरी करनी होगी.

Last Updated : Aug 19, 2021, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details