देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से वन विभाग के वन आरक्षी (Forest Guard) के 894 रिक्त पदों के लिए आवेदन की तिथि का ऐलान कर दिया गया है. इसके तहत इच्छुक अभ्यर्थी 24 अगस्त से लेकर 7 अक्टूबर तक आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वन आरक्षी के लिए उम्र सीमा 21 से 28 साल रखी गई है.
OTR प्रोफाइल अनिवार्यःईटीवी भारत से बात करते हुए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया वन आरक्षी के 894 रिक्त पदों के लिए लिखित और शारीरिक परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2021 तक किया जाएगा. ऐसे में जो भी इच्छुक अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें आवेदन करने से पहले आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना ओटीआर (one time registration) प्रोफाइल अनिवार्य रूप से बनाना होगा.
एक साल की दी गई छूटः वहीं, आयोग की ओर से यह भी साफ किया गया है कि यदि किसी अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म भरने में दिक्कत आती है तो वह अपने नजदीकी सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के माध्यम से भी अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. वन आरक्षी के लिए उम्र सीमा 21 से 28 साल रखी गई है. हालांकि कोरोना काल में दी गई एक साल की छूट के मुताबिक 29 उम्र वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं.