उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुशखबरीः UKSSSC ने 19 अगस्त से पहले 1126 पदों के लिए मांगे आवेदन - www.sssc.uk.gov.in

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) ने 1100 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं.

Dehradun
देहरादून

By

Published : Jun 30, 2021, 9:07 PM IST

Updated : Jul 1, 2021, 2:51 PM IST

देहरादून: कोरोना के गिरते ग्राफ को देखते हुए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) ने एक बार फिर विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके तहत आयोग की ओर से तीन अलग-अलग श्रेणियों के पदों के 1100 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

UKSSSC के सचिव संतोष बडोनी (Secretary Santosh Badoni) ने बताया कि आयोग की ओर से जून महीने में बंदी रक्षक (prison guard) के 213 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा चुके हैं. इसके साथ ही आयोग ने पटवारी और लेखपाल (Patwari and Accountant) के 513 पदों के लिए भी आवेदन आमंत्रित कर दिए हैं.

UKSSSC ने 19 अगस्त से पहले 1126 पदों के लिए मांगे आवेदन

ये भी पढ़ेंः स्कूलों में खत्म हुआ ग्रीष्मकालीन अवकाश, एक जुलाई से शुरू होंगी ONLINE क्लास

1 जुलाई से आवेदन

वहीं अब आयोग प्रयोगशाला सहायक (lab assistant) के 400 पदों के लिए भी आवेदन आमंत्रित कर रहा है. जिसके लिए अभ्यर्थी 1 जुलाई से आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

वेबसाइट पर करें आवेदन

गौरतलब है कि आयोग की ओर से सभी आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं. इसके तहत अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. लेकिन आवेदन करते समय इस बात का विशेष ख्याल जरूर रखें कि आपके द्वारा आयोग की वेबसाइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (one time registration) जरूर किया गया हो. इसके साथ ही इस बात का भी विशेष ख्याल रखें कि आपके OTR में किसी तरह की कोई त्रुटि न हो.

पद आवेदन अंतिम तिथि

बंदी रक्षक- 14 अगस्त

पटवारी लेखपाल- 16 अगस्त

प्रयोगशाला सहायक- 19 अगस्त

Last Updated : Jul 1, 2021, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details