उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, UKSSSC ने मांगे आवेदन

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं.

uksssc-has-asked-for-jobs-in-various-departments
सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका

By

Published : Jul 27, 2020, 10:39 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 11:02 PM IST

देहरादून: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है. जिसके तहत विभिन्न पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. जारी अधिसूचना के हिसाब से विभिन्न विभागों में वैयक्तिक सहायक/ आशुलिपिक के 158 पदों पर भर्तियां होनी हैं.

जबकि शहरी विकास विभाग के अंतर्गत स्थानीय निकायों में लेखा लिपिक के 142 पदों पर भर्तियां की जानी हैं. कुल मिलाकर 300 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे गये हैं. भर्तियों की ज्यादा जानकारी के लिए www.ssc.uk.gov.in पर भी विजिट कर सकते हैं.

UKSSSC ने मांगे आवेदन.

पढ़ें: लॉकडाउन के बाद बढ़ी सेकेंड हैंड कार की डिमांड, इन गाड़ियों की डिमांड में उछाल

जुलाई महीने की आखरि तारीख से ऑनलाइन आवेदन भरने की सुविधा आयोग की बेबसाइट www.ssc.uk.gov.in पर उपल्ब्ध होगी. तब तक अभ्यर्थी अपना ओटीआर भर सकते हैं. इसके अलावा भर्तियों का फॉर्म भरने में अगर किसी तरह की कोई परेशानी हो तो इसके लिए टोल फ्री नंबर- 6399990138/139/140/141 भी जारी किये गये हैं. जिस पर कॉल करके समस्या को दूर किया जा सकता है.

आवेदन पत्र भरने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर को अधिकृत किया गया है, जो अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म और ओटीआर में मदद करेंगे. ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के लिए न्याय पंटायत स्तर पर कॉमन सर्विस सेंटर की सविधा उपलब्ध है.

Last Updated : Jul 27, 2020, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details