देहरादून:उत्तराखंड सेवा अधीनस्थ चयन आयोग ने पुलिस विभाग के अंतर्गत पुलिस आरक्षी, पीएसी, फायरमैन के साथ उप निरीक्षक, पुलिस गुल्मनायक, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों के लिए आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया है.
उत्तराखंड सेवा अधीनस्थ चयन आयोग का कहना है कि कई ऐसे अभ्यर्थियों ने अवगत कराया कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के चलते कार्मिकों की व्यवस्था के कारण उन्हें प्रमाण-पत्रों को बनाने में कठिनाई हो रही है. जिसकी वजह से वह आवेदन नहीं कर पा रहे है, इसलिए आयोग ने आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया है.