उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए UKSSSC ने बढ़ाई आवेदन की अंतिम तिथि, जानिए लास्ट डेट - वन आरक्षी ऑनलाइन आवेदन

अगर आप वन आरक्षी के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और आवेदन करने से वंचित रह गए हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 25 अक्टूबर कर दी है.

uksssc
फॉरेस्ट गार्ड

By

Published : Oct 20, 2021, 3:55 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने वन आरक्षी (Forest Guard) के 894 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. इसके तहत आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 25 अक्टूबर कर दिया गया है. ऐसे में जो अभ्यर्थी आवेदन करने से वंचित रह गए हैं, उनके लिए आवेदन करने का मौका है.

चयन आयोग की ओर से यह भी साफ किया गया है कि सभी अभ्यर्थियों को आवेदन की विस्तारित अवधि में शुल्क अदा करना होगा. इसकी वजह ये है कि वन आरक्षी के इन पदों पर सीधी भर्ती की विज्ञप्ति उत्तराखंड शासन के शुल्क माफी के शासनादेश से पहले जारी हो गई थी. हालांकि, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में राहत दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंःरिक्तियां भरने वाला आयोग खुद है 'खाली', सरकार से ढांचा संशोधन की मांग

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि को 16 अक्टूबर से बढ़ाकर 25 अक्टूबर की गयी है. ऐसे में जो अभ्यर्थी आवेदन करने से किसी कारणवश वंचित रह गए हैं, वो निर्धारित अंतिम तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं, वन आरक्षी के इन 894 पदों के लिए लिखित परीक्षा इस साल दिसंबर महीने तक आयोजित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details