देहरादून: उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लॉकडाउन के बाद पहली लिखित परीक्षा का सफल आयोजन करवा लिया है. पंतनगर विश्वविद्यालय के लिए सहायक लेखाकार के 93 पदों के लिए आज लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न केंद्रों पर अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे. हालांकि, इस परीक्षा में 37 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने युवाओं के लिए विभिन्न पदों पर प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए परीक्षाओं का आयोजन शुरू करवा दिया है. इस कड़ी में आयोग ने लॉकडाउन के बाद पहली लिखित परीक्षा का आज सफल आयोजन करवाया. दरअसल, आयोग द्वारा पंतनगर विश्वविद्यालय के लिए सहायक लेखाकार के 93 पदों पर भर्ती परीक्षा को शुरू किया गया है. जिसमें आज विभिन्न केंद्रों पर लिखित परीक्षा करवाई गई. परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई.
पढ़ें-मिड-डे मील में बच्चों को मिलेगी ताजी सब्जियां, तैयार की जा रही पोषण वाटिका
लिखित परीक्षा के लिए देहरादून और हल्द्वानी शहर में विभिन्न केंद्र बनाए गए थे. सहायक लेखाकार पद के लिए हुई परीक्षाओं में कुल 8327 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए गए थे. जिसमें से कुल 7427 अभ्यर्थियों ने ही अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड किये. उधर परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 5272 ही रही. इस तरह कुल 63 प्रतिशत अभ्यर्थी ही इस परीक्षा को देने के लिए पहुंचे.
पढ़ें-हल्द्वानी: कोर्ट का आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया दहेज उत्पीड़न का मामला
देहरादून में कुल 4599 अभ्यर्थियों में से 2857 यानी 62% अभ्यर्थी ही लिखित परीक्षा के लिए केंद्रों पर आए. वहीं हल्द्वानी में कुल 3728 अभ्यर्थियों में से 2415 अभ्यर्थी यानी 65% परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा दी.
पढ़ें-सतपाल महाराज ने औली में ओपन स्केटिंग रिंक का किया लोकार्पण
अच्छी खबर यह है कि परीक्षा केंद्रों पर बेहद पारदर्शिता के साथ परीक्षा को संपन्न कराया गया. आयोग के सचिव संतोष बडोली ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि परीक्षा को बिना बाधा और गड़बड़ी के साथ पूरा करवाया गया है. जिसमें जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, होमगार्ड और सभी परीक्षा केंद्रों के अधीक्षकों का योगदान महत्वपूर्ण रहा.