उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UKSSSC ने किया तीन भर्ती परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान, गड़बड़ी के चलते हुई थी रद्द - UKSSSC अपडेट न्यूज

UKSSSC ने तीन भर्ती परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. पूर्व में गड़बड़ी होने के चलते ये परीक्षाएं निरस्त की गई थी. इन परिक्षाओं में सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा, वन दरोगा भर्ती परीक्षा और स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा शामिल है.

Etv Bharat
UKSSSC ने किया तीन भर्ती परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान

By

Published : Apr 10, 2023, 9:10 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पूर्व में निरस्त की गई तीन भर्ती परीक्षाओं के लिए लिखित परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसमें सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा, वन दरोगा भर्ती परीक्षा और स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षाशामिल है. इसके अलावा आयोग ने ऐसे 184 बच्चों की सूची भी सार्वजनिक की है, जिन्होंने परीक्षा से पूर्व ही प्रश्न पत्र अभियुक्तों से प्राप्त कर लिए थे.


नई तारीखों के ऐलान के अनुसार अब सचिवालय रक्षक 2021 भर्ती परीक्षा 21 मई 2023 को आयोजित की जाएगी. जल्द ही आयोग इसके प्रवेश पत्र भी वेबसाइट पर जारी करेगा. दरअसल, स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में जांच के दौरान सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी होने की बात सामने आई थी. सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा पूर्व में 26 सितंबर 2021 को आहूत की गई थी. यह परीक्षा 33 पदों के लिए हुई थी. अब आयोग ने इस मामले में 14 परीक्षार्थियों के नाम सार्वजनिक करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है.

पढ़ें-Paper Leak Case: 200 से अधिक छात्रों पर प्रतिबंध लगाएगा UKSSSC, एसटीएफ ने आयोग को सौंपी रिपोर्ट

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से वन दरोगा 2019 भर्ती परीक्षा की नई तारीख भी जारी कर दी गई है.अब वन दरोगा 2019 भर्ती परीक्षा 11 जून 2023 को होगी. पूर्व में 16 जुलाई से 25 जुलाई 2021 के बीच इसके लिए परीक्षा करवाई गई थी. कुल मिलाकर 316 पदों के लिए यह परीक्षा हुई थी. तीसरी परीक्षा स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा 2020 है. जिसमें सबसे पहले गड़बड़ी सामने आई थी. उसके बाद इस परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था. स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा 4 और 5 दिसंबर 2021 को हुई थी, स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा को 933 पदों के लिए करवाया गया था. आयोग की तरफ से अबस्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के लिए नई तारीख जारी करते हुए 19 जुलाई 2023 को परीक्षा कराने का फैसला लिया गया है.

पढ़ें-'लैंड जिहाद' मामले पर अटैकिंग मोड में सीएम धामी, बोले, उत्तराखंड में रचा गया बड़ा 'षडयंत्र', अब होगा एक्शन

इन परीक्षाओं के अलावा वीपीडीओ भर्ती परीक्षा 2016 में गड़बड़ी करने वाले अभ्यर्थियों को भी चिन्हित कर लिया गया है. वीपीडीओ भर्ती परीक्षा 2016 में ओएमआर शीट से छेड़छाड़ करने वाले अभियुक्तों के साथ शामिल ऐसे 35 अभ्यर्थियों को चिन्हित किया गया है. जांच में गड़बड़ी में शामिल पाए जाने वाले ऐसे 35 अभ्यर्थियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया गया है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एक तरफ पूर्व में निरस्त तीन भर्ती परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया है तो दूसरी तरफ मत्स्य निरीक्षक के लिए 12 जून 2022 को भी लिखित परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया है. अब चयनित किए गए अभ्यर्थियों को 26 अप्रैल 2023 को अभिलेख सत्यापन के लिए बुलाया गया है. जिसके बाद अंतिम मेरिट सूची जारी की जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

Uk news

ABOUT THE AUTHOR

...view details