देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) 12, 13 और 14 सितंबर को सहायक समीक्षा अधिकारी समेत विभिन्न विभागों के सहायक लेखाकार और अन्य पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है. यह ऑनलाइन परीक्षा कंप्यूटर या टैबलेट बेस्ड होगी. इस परीक्षा के सफल आयोजन के लिए आयोग ने विभिन्न जनपदों में कुल 21 परीक्षा केंद्र बनाए हैं.
गौरतलब है कि सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) समेत विभिन्न विभागों के अंतर्गत सहायक लेखाकार और अन्य रिक्तियों के कुल 600 पद निर्धारित हैं. जबकि इन पदों के लिए 18,000 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है. ईटीवी भारत को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि 12, 13 और 14 सितंबर तक तीनों दिन 2 पालियों में यह ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके तहत प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक, द्वितीय पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगी.