उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UKSSSC इन पदों के लिए करा रहा ऑनलाइन परीक्षा, जानें तिथि और परीक्षा केंद्र - ukssc will conduct online examination

सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) समेत विभिन्न विभागों के अंतर्गत सहायक लेखाकार और अन्य पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इन पदों के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 12, 13 और 14 सितंबर को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करवाने जा रहा है.

UKSSC
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग

By

Published : Sep 7, 2021, 6:15 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) 12, 13 और 14 सितंबर को सहायक समीक्षा अधिकारी समेत विभिन्न विभागों के सहायक लेखाकार और अन्य पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है. यह ऑनलाइन परीक्षा कंप्यूटर या टैबलेट बेस्ड होगी. इस परीक्षा के सफल आयोजन के लिए आयोग ने विभिन्न जनपदों में कुल 21 परीक्षा केंद्र बनाए हैं.

गौरतलब है कि सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) समेत विभिन्न विभागों के अंतर्गत सहायक लेखाकार और अन्य रिक्तियों के कुल 600 पद निर्धारित हैं. जबकि इन पदों के लिए 18,000 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है. ईटीवी भारत को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि 12, 13 और 14 सितंबर तक तीनों दिन 2 पालियों में यह ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके तहत प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक, द्वितीय पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगी.

ये भी पढ़ें:UKSSSC की ऑनलाइन परीक्षा पर बेरोजगार संघ ने उठाए सवाल, आयोग ने जारी किया नोटिस

आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट www.sss.uk.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं. अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र में दी गई निर्धारित तिथि, समय, शिफ्ट (पाली) के आधार पर ही अंकित किए गए परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा.

परीक्षा केंद्रों की जानकारी: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इन परीक्षाओं के लिए देहरादून में 6, हरिद्वार में 3, पौड़ी गढ़वाल में 2, चमोली में 1, उत्तरकाशी में 1, हल्द्वानी में 4, अल्मोड़ा में 1, पिथौरागढ़ में 1, चंपावत में 1 और बागेश्वर में 1 परीक्षा केंद्र बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details