देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ने एक बड़ा फैसला लिया है. आने वाले समय में अब अधीनस्थ चयन आयोग जो भी परीक्षा कराएगा, उसका परिणाम अंक भी अभ्यर्थियों को दिखाया जाएगा, जिससे परीक्षा परिणाम में पारदर्शिता आएगी. गौरतलब है कि इससे पहले अभ्यर्थियों को अंक नहीं दिखाए जाते थे.
उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग की परीक्षा में अभ्यर्थी रिजल्ट आने के बाद लिस्ट में नाम नहीं आने से दुविधा में रहते थे, लेकिन ऐसे अभ्यर्थियों की दुविधा दूर करने के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ने एक बड़ा फैसला लिया है. आने वाले समय में अब अधीनस्थ चयन आयोग जो भी परीक्षा कराएगा उसका परिणाम अंक भी अभ्यर्थियों को दिखाया जाएगा.