उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग का बड़ा फैसला, अभ्यर्थियों को दिखाए जाएंगे परीक्षा अंक - UKSSC has decided to show merit of candidates

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ने आगामी परीक्षा परिणाम में अभ्यर्थियों के नाम, मेरिट और परिणाम अंक भी दिखाने का फैसला लिया है. 35 से 45 के बेंच मार्क नंबर लाने वाले अभ्यर्थियों के नंबर रैंकिंग लिस्ट में प्रकाशित की जाएगी, जिससे परीक्षा परिणाम में पारदर्शिता बनी रहेगी.

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग का बड़ा फैसला
उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग का बड़ा फैसला

By

Published : Apr 2, 2021, 6:11 PM IST

Updated : Apr 2, 2021, 11:19 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ने एक बड़ा फैसला लिया है. आने वाले समय में अब अधीनस्थ चयन आयोग जो भी परीक्षा कराएगा, उसका परिणाम अंक भी अभ्यर्थियों को दिखाया जाएगा, जिससे परीक्षा परिणाम में पारदर्शिता आएगी. गौरतलब है कि इससे पहले अभ्यर्थियों को अंक नहीं दिखाए जाते थे.

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग का बड़ा फैसला

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग की परीक्षा में अभ्यर्थी रिजल्ट आने के बाद लिस्ट में नाम नहीं आने से दुविधा में रहते थे, लेकिन ऐसे अभ्यर्थियों की दुविधा दूर करने के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ने एक बड़ा फैसला लिया है. आने वाले समय में अब अधीनस्थ चयन आयोग जो भी परीक्षा कराएगा उसका परिणाम अंक भी अभ्यर्थियों को दिखाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:टिहरी: पानी की किल्लत से जल्द मिलेगा छुटकारा, पेयजल मंत्री ने अधिकारियों को किया निर्देशित

अधीनस्थ चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी की मानें तो आने वाले परीक्षा परिणाम में अभ्यर्थियों के नाम और मेरिट भी दिखाई जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि 35 से 45 के बेंच मार्क नंबर लाने वाले अभ्यर्थियों के नंबर रैंकिंग लिस्ट में प्रकाशित करेंगे, जिससे परीक्षा परिणाम में पारदर्शिता बनी रहेगी. आपको बता दें कि इससे पहले अभ्यर्थियों को अंक नहीं दिखाए जाते थे.

Last Updated : Apr 2, 2021, 11:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details