देहरादूनः उत्तराखंड में पटवारी भर्ती पेपर लीक मामला सामने आने के बाद अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने आगामी परीक्षाओं और परिणामों को लेकर एसटीएफ से विभिन्न जांचों पर जानकारी साझा करने को कहा है. ताकि विभिन्न परीक्षाओं और परीक्षा परिणामों को घोषित करने से जुड़े फैसले आयोग ले सके.
दरअसल, आगामी 22 जनवरी 2023 को वन आरक्षी पद के लिए परीक्षा आयोजित करने की तैयारी की जा रही है. इसको लेकर आयोग ने एसटीएफ से किसी भी तरह की कार्रवाई गतिमान होने पर आयोग को जानकारी देने के लिए कहा है. आयोग ने साफ किया है कि एसटीएफ के क्लीयरेंस के बाद ही इस परीक्षा को आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा आयोग ने पुलिस आरक्षी, पीएसी, आईआरबी और अग्निशमन परीक्षा 2021 का परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने को लेकर भी तैयारी अंतिम चरण में होने की बात कही है.
ये भी पढ़ेंःUttarakhand Patwari paper leak: सभी आरोपी भेजे गए जेल, दो को आज किया था गिरफ्तार
वहीं, उत्तराखंड एसटीएफ से कहा गया है कि यदि इस संदर्भ में एसटीएफ की तरफ से कोई कार्रवाई या जांच गतिमान है तो इसकी जानकारी भी आयोग को दी जाए. आयोग एसटीएफ को क्लीयरेंस देने के बाद ही परीक्षा का परिणाम घोषित करेगा. दूसरी तरफ आयोग ने पुलिस महानिदेशक को भी आयोग के परिसर में सतर्कता और एलआईयू की टीमें तैनात करने के लिए अनुरोध किया है.