देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से कराई गई कनिष्ठ सहायक परीक्षा पर बेरोजगार संघ ने गंभीर आरोप लगाए हैं. बेरोजगार संघ ने परीक्षा में सभी सीरीज में एक समान प्रश्न पत्र को लेकर सवाल खड़े किए हैं. वहीं, लोक सेवा आयोग उत्तराखंड ने इन सभी आरोपों को गलत और भ्रामक बताया है.
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित कनिष्ठ सहायक परीक्षा 2022 आज संपन्न हो गई. परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहा. इस परीक्षा को राज्य के सभी 13 जनपदों में कुल 412 परीक्षा केंद्रों पर कराया गया. परीक्षा में कुल 1,45,239 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. जिसमें से 1,14,052 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. इस तरह परीक्षा में कुल 78.50% अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही. परीक्षा संपन्न हो गई, लेकिन इस दौरान एक बार फिर बेरोजगार संघ से जुड़े छात्रों ने इस परीक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.
दरअसल परीक्षा प्रश्न पत्र में आयोग से एक भूल होती हुई दिखाई दी है. जिसमें परीक्षा के लिए अलग-अलग सीरीज में एक समान एक क्रम में प्रश्न पत्र दिए गए थे. जिससे अलग-अलग सीरीज बनाने के महत्व पर सवाल खड़े होते दिखाई दे रहे हैं. इसी बात को युवाओं ने उठाया है और इसको नकल से जोड़ने की कोशिश की है.
ये भी पढ़ें:Hath Se Hath Jodo Yatra: विकासनगर में करण माहरा ने मोदी-धामी पर साधा निशाना
हालांकि, आयोग ने स्पष्ट किया है कि सभी सीरीज में एक क्रम में प्रश्न पत्र का नकल से कोई भी ताल्लुक नहीं है और आयोग की तरफ से सभी केंद्रों पर पारदर्शी परीक्षा कराने का प्रयास किया गया है. सभी केंद्रों पर बेहतर तरीके से परीक्षा की निगरानी की गई है, इस दौरान कहीं से भी नकल या किसी की अनियमितता की जानकारी सामने नहीं आई है.
इस तरह छात्रों के आरोपों से आयोग ने इनकार कर दिया. आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा पूर्ण तरह से सुचिता पूर्ण रही है और जो जानकारियां सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं द्वारा दी जा रही है, वह पूरी तरह से गलत और भ्रामक है.