देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष राकेश कुमार ने शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने अध्यक्ष राकेश कुमार को आयोग के जरिए होने की भर्ती प्रक्रिया का जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग पारदर्शिता से भर्ती करा रहा है. उन्होंने प्रदेश के युवाओं को आश्वासन दिया है कि भर्ती परीक्षाएं पूर्णतः पारदर्शिता व निष्पक्ष तरीके से संचालित की जाएगी. युवा लगन और परिश्रम से परीक्षाओं की तैयारी करें.
पढ़ें-डेढ़ लाख सरकारी कर्मचारियों को CM धामी का दिवाली गिफ्ट, DA को भी मंजूरी