उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

26 नवंबर को जारी होंगे UKPSC PCS एडमिट कार्ड, 12 दिसंबर को होगी परीक्षा

उत्तराखंड लोअर पीसीएस या संयुक्त राज्य (सिविल) अधीनस्थ सेवा परीक्षा 12 दिसंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी. इसके लिए आयोग 26 नवंबर को भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा.

UKPSC PCS Exam Admit Card
यूकेपीएससी पीसीएस परीक्षा

By

Published : Nov 25, 2021, 10:22 AM IST

Updated : Nov 25, 2021, 11:29 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड लोअर पीसीएस या संयुक्त राज्य (सिविल) अधीनस्थ सेवा परीक्षा के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है. परीक्षा 12 दिसंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी.इसके लिए आयोग 26 नवंबर को भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा.

बता दें, आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की गई अधिसूचना के मुताबिक उत्तराखंड लोअर पीसीएस या संयुक्त राज्य (सिविल) अधीनस्थ सेवा परीक्षा 12 दिसंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी, जबकि 26 नवंबर, 2021 को भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाने की घेाषणा की गई है. इसके लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और लेने होंगे.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:यूकेपीएससी लोअर पीसीएस परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाना होगा. उम्मीदवारों को होम पेज पर यूकेपीएससी परीक्षा से संबंधित लिंक को ढूंढ़ना होगा और उस पर क्लिक करना होगा. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए लिंक 26 नवंबर, 2021 को सक्रिय हो जाएगा.

पढ़ें- नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी, बताया ऐतिहासिक मौका

इसके बाद उम्मीदवारों को दूसरे पेज पर भेज दिया जाएगा, जहां उन्हें पंजीकरण विवरण दर्ज करना होगा और 'एडमिट कार्ड डाउनलोड करें' पर क्लिक करना होगा. एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. उम्मीदवारों को विवरणों को क्रॉस-चेक करना होगा और फिर उसे डाउनलोड करना होगा. इसके साथ ही उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे इसका प्रिंट आउट ले लें ताकि इसे परीक्षा केंद्र पर ले जाया जा सके. इस भर्ती अभियान के माध्यम से राजस्व, गृह और अन्य विभागों में कुल 190 पदों को भरा जाएगा.

Last Updated : Nov 25, 2021, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details