उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UKPSC अभ्यर्थियों ने की गणेश जोशी से मुलाकात, आगामी परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग - Candidates demand cancellation of PCS Main Exams

प्रतियोगी परीक्षार्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से की मुलाकात. इस दौरान उन्होंने 28 जनवरी से 31 जनवरी 2023 तक आयोजित होने वाली PCS मुख्य परीक्षा को पूर्ण जांच तक स्थगित करने का अनुरोध किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 15, 2023, 10:35 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड भर्ती परीक्षाओं की पेपर लीक होने से चिंतित प्रतियोगी परीक्षार्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात की. इस दौरान अभ्यर्थियों ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आगामी पीसीएस मुख्य परीक्षा समेत अन्य परीक्षाओं को पेपर लीक मामले की जांच पूरी होने तक स्थगित करने का अनुरोध किया.

परीक्षार्थियों ने मंत्री गणेश जोशी से कहा कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 28 जनवरी 2023 से 31 जनवरी 2023 तक PCS मुख्य परीक्षा आयोजित की जा रही है, लेकिन 12 जनवरी को पटवारी/लेखपाल परीक्षा में धांधली उजागर होने, उत्तराखंड महिला आरक्षण अधिनियम लागू होने और अन्य मामले संज्ञान में आने के कारण निम्न बिन्दुओं पर स्थिति स्पष्ट करने के बाद ही पीसीएस मुख्य परीक्षा और अन्य निर्धारित परीक्षाएं आयोजित की जानी चाहिए.
ये भी पढ़े:Patwari Paper Leak: CM धामी बोले- नकल करने में छात्र 10 साल तक किसी भी भर्ती परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे

परीक्षार्थियों ने मंत्री गणेश जोशी से आग्रह किया कि राज्यहित में अभ्यर्थियों के भविष्य को देखते हुए आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021, वन आरक्षी, पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा और अन्य निर्धारित परीक्षाओं को तत्काल स्थगित किया जाए और पेपर लीक मामलों में स्पष्ट जांच और कार्रवाई के बाद ही पूरी पारदर्शिता के साथ ही कोई परीक्षा आयोजित की जाए. ताकि आयोग की चयन प्रक्रिया/कार्यप्रणाली पर अभ्यर्थियों का विश्वास पुनः बहाल हो सके.

वहीं, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने परीक्षार्थियों को भरोसा दिलाया कि मामले में शीघ्र कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा सरकार द्वारा पूरी पारदर्शी तरीके से प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. गणेश जोशी ने फोन पर सीएम पुष्कर धामी से वार्ता की और परीक्षार्थियों की समस्याओं के समाधान का अनुरोध किया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details