देहरादून:उत्तराखंड भर्ती परीक्षाओं की पेपर लीक होने से चिंतित प्रतियोगी परीक्षार्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात की. इस दौरान अभ्यर्थियों ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आगामी पीसीएस मुख्य परीक्षा समेत अन्य परीक्षाओं को पेपर लीक मामले की जांच पूरी होने तक स्थगित करने का अनुरोध किया.
परीक्षार्थियों ने मंत्री गणेश जोशी से कहा कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 28 जनवरी 2023 से 31 जनवरी 2023 तक PCS मुख्य परीक्षा आयोजित की जा रही है, लेकिन 12 जनवरी को पटवारी/लेखपाल परीक्षा में धांधली उजागर होने, उत्तराखंड महिला आरक्षण अधिनियम लागू होने और अन्य मामले संज्ञान में आने के कारण निम्न बिन्दुओं पर स्थिति स्पष्ट करने के बाद ही पीसीएस मुख्य परीक्षा और अन्य निर्धारित परीक्षाएं आयोजित की जानी चाहिए.
ये भी पढ़े:Patwari Paper Leak: CM धामी बोले- नकल करने में छात्र 10 साल तक किसी भी भर्ती परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे