देहरादून:उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने महाधिवक्ता कार्यालय के तहत समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की भर्ती के लिए आवेदन जारी कर दिया है. जिसके तहत समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2021 के रिक्त 17 पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 6 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा समीक्षा अधिकारी के लिए कुल 12 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. साथ ही सहायक समीक्षा अधिकारी के 5 पदों पर भर्ती की जानी है. इस पदों पर भर्ती के लिए 21 से 42 उम्र के ही लोग आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.