देहरादून:कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में बुधवार को लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव अभियान समिति की अहम बैठक की गई. इसकी अध्यक्षता प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने की. प्रदेश प्रभारी ने कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव से जुड़ी रणनीति तय करने के साथ ही संभावित प्रत्याशी के चयन को लेकर चर्चा की. अनुग्रह ने बताया कि प्रत्याशी को लेकर ऑब्जर्वर्स भी जगह-जगह भेजे जाएंगे.
लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कब्जा करने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. इस कड़ी में उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने चुनाव अभियान समिति की बैठक में सभी जिला चुनाव समितियों से प्रत्याशियों के चयन से संबंधित प्रस्ताव लिया. उन्होंने बताया कि सभी प्रस्तावों के अध्ययन के बाद आगामी लोकसभा चुनाव के लिए संभावित प्रत्याशी चयन को लेकर विधायक और मंत्रियों समेत समिति के सदस्यों से सुझाव लिये जाएंगे.