उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने प्रत्याशियों को लेकर किया मंथन, लिये प्रस्ताव

आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठकों का दौर शुरू. प्रत्याशी को चुनने के लिए मंथन तेज.

प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह

By

Published : Feb 20, 2019, 11:21 PM IST

देहरादून:कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में बुधवार को लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव अभियान समिति की अहम बैठक की गई. इसकी अध्यक्षता प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने की. प्रदेश प्रभारी ने कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव से जुड़ी रणनीति तय करने के साथ ही संभावित प्रत्याशी के चयन को लेकर चर्चा की. अनुग्रह ने बताया कि प्रत्याशी को लेकर ऑब्जर्वर्स भी जगह-जगह भेजे जाएंगे.

प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह

लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कब्जा करने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. इस कड़ी में उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने चुनाव अभियान समिति की बैठक में सभी जिला चुनाव समितियों से प्रत्याशियों के चयन से संबंधित प्रस्ताव लिया. उन्होंने बताया कि सभी प्रस्तावों के अध्ययन के बाद आगामी लोकसभा चुनाव के लिए संभावित प्रत्याशी चयन को लेकर विधायक और मंत्रियों समेत समिति के सदस्यों से सुझाव लिये जाएंगे.

इसके बाद सभी के सुझाव को एकत्रित करके ऑल इंडिया कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी में सूची बनाकर उनके सामने रखा जायेगा. अनुग्रह नारायण सिंह ने बताया कि इसके अलावा पैनल गठित करके सभी जगहों पर ऑब्जर्वर्स भेजे जाएंगे. ऑब्जर्वर्स अपनी रिपोर्ट बनाकर 5 दिन के अंदर स्क्रीनिंग कमेटी को सौंपेंगे, जिसके बाद अंतिम सूची बनाकर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी को सौंप दी जाएगी.

बता दें कि लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए बनायी गई कमेटी की बैठक मंगलवार को होनी थी. लेकिन पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए बैठक को स्थगित कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details