मसूरी: उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र पंवार ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. त्रिवेंद्र पंवार ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी उत्तराखंड को अलग राज्य बनाये जाने के पक्ष में नहीं थे. उत्तराखंड अलग राज्य बनाए जाने को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने आंदोलन शुरू किया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा की सरकार माफिया के दबाव में काम करती आई हैं. वर्तमान में उत्तराखंड को माफिया चला रहे हैं.
मसूरी पहुंचे यूकेडी के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र पंवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उत्तराखंड की जनता को क्षेत्रीय दल को आगे लाने के लिए काम करना चाहिए. क्योंकि क्षेत्रीय दल ही उत्तराखंड का विकास कर सकता है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड क्रांति दल 70 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. उनको पूरा विश्वास है कि इस बार जनता यूकेडी के प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद देगी. त्रिवेंद्र पंवार ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल उत्तराखंड के विकास के लिए हर संभव कोशिश करेगी.
पढ़ें-विस चुनाव 2022: सभी 70 विधानसभाओं के दौरा करेंगे बीजेपी नेता, आलाकमान ने जारी की लिस्ट