उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: आर्थिक पैकेज को लेकर यूकेडी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन - यूकेडी न्यूज

सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण सीमांत जनपदों के विकास के लिए सरकार से आर्थिक पैकेज दिए जाने की मांग को लेकर क्षेत्रीय दल यूकेडी के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी को ज्ञापन भेजा है.

dehradun
यूकेडी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

By

Published : Jul 15, 2020, 5:22 PM IST

देहरादून: सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण सीमांत जनपदों के विकास के लिए सरकार से आर्थिक पैकेज दिए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. जिसको लेकर क्षेत्रीय दल यूकेडी के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी को ज्ञापन भेजा है.

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय प्रवक्ता सुनील ध्यानी का कहना है कि राज्य की सीमाएं नेपाल और चीन से मिलती है. लेकिन, पर्वतीय जनपदों के गांव रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा के अभाव में मानवरहित होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूकेडी ने राज्य की परिकल्पना इसलिए की थी कि उत्तराखंड की सीमाएं नेपाल और चीन से जुड़ी हैं. जिस कारण सामरिक दृष्टिकोण से उत्तराखंड के पर्वतीय भू-भाग का महत्व काफी बढ़ जाता है.

यूकेडी ने पीएम मोदी से आग्रह किया कि उत्तराखंड राज्य के सीमांत पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमोली जनपदों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज दिया जाए. जिससे इन क्षेत्रों का विकास संभव हो सके.

पढ़ें-HRD मिनिस्टर निशंक का जन्मदिन आज, विधानसभा अध्यक्ष ने बांटे राशन किट

प्रवक्ता सुनील ध्यानी ने कहा कि इन पर्वतीय भू-भाग का विकास तभी संभव हो सकेगा, जब सीमांत जनपद आर्थिक रूप से मजबूत होंगे. इससे क्षेत्रों का विकास होने के साथ ही लगातार मानवविहीन हो रहे गांव दोबारा आबाद हो सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details