देहरादून: सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण सीमांत जनपदों के विकास के लिए सरकार से आर्थिक पैकेज दिए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. जिसको लेकर क्षेत्रीय दल यूकेडी के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी को ज्ञापन भेजा है.
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय प्रवक्ता सुनील ध्यानी का कहना है कि राज्य की सीमाएं नेपाल और चीन से मिलती है. लेकिन, पर्वतीय जनपदों के गांव रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा के अभाव में मानवरहित होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूकेडी ने राज्य की परिकल्पना इसलिए की थी कि उत्तराखंड की सीमाएं नेपाल और चीन से जुड़ी हैं. जिस कारण सामरिक दृष्टिकोण से उत्तराखंड के पर्वतीय भू-भाग का महत्व काफी बढ़ जाता है.