उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Agnipath Protest: कल UKD काली पट्टी बांधकर निकालेगी मार्च, पीएम मोदी को भेजेगी ज्ञापन - UKD protest against Agneepath scheme

अग्निपथ योजना के विरोध में उत्तराखंड क्रांति दल भी उतर आया है. इस योजना के विरोध में सोमवार को यूकेडी के कार्यकर्ता काली पट्टी बांधकर पैदल मार्च निकालेंगे. साथ ही डीएम और एसडीएम के माध्यम से पीएम मोदी को ज्ञापन भी भेजा जाएगा.

Uttarakhand Kranti Dal in protest against Agneepath scheme
अग्निपथ योजना के विरोध में यूकेडी

By

Published : Jun 19, 2022, 7:07 PM IST

देहरादून: क्षेत्रीय दल यूकेडी ने सोमवार को अग्निपथ योजना के विरोध में काली पट्टी बांधकर पैदल मार्च निकालने का निर्णय लिया है. इस दौरान उत्तराखंड क्रांति दल की सभी जिला इकाई और तहसील इकाई द्वारा डीएम के जरिए प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजे जाएंगे.

यूकेडी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया केंद्र सरकार की सेना में अस्थाई भर्ती की अग्निपथ योजना के प्रति उत्तराखंड की युवाओं में बहुत ज्यादा आक्रोश है. यह योजना युवाओं के सेना में जाने के सपनों पर कुठाराघात है. यूकेडी नेता सेमवाल ने बताया केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी के निर्देशों के अनुरूप यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

पढ़ें-AGNIPATH SCHEME: आप ने केंद्र सरकार का फूंका पुतला, लगाया युवाओं के शोषण का आरोप

सोमवार को अग्निपथ योजना के विरोध में जिला और तहसील मुख्यालयों तक काली पट्टी बांधकर एक पैदल मार्च का आयोजन किया जाएगा. जिसके बाद डीएम एवं उप जिलाधिकारियों के माध्यम से अग्नीपथ योजना को वापस लेने के लिए प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजे जाएंगे.

पढ़ें-अग्निपथ योजना नहीं होगी वापस, बहाली सिर्फ 'अग्निवीर' के जरिए

गौरतलब है अग्निपथ योजना को वापस लिए जाने की विपक्षी दल मांग कर रहे हैं. ऐसे में कल उत्तराखंड क्रांति दल ने भी इस योजना के विरोध में पैदल मार्च निकालने का मन बनाया है. वहीं, रुद्रप्रयाग घोलतीर चौकी क्षेत्रान्तर्गत पुलिस ने स्थानीय लोगों एवं व्यापारी, रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान यात्रियों को स्वच्छता का संदेश के साथ ही उपस्थित युवाओं एवं उनके परिजनों से अग्निपथ व अग्निवीर योजना के संबंध में चर्चा भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details