देहरादून: 2022 विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड क्रांति दल बेरोजगारी को मुख्य मुद्दा बनाने जा रही है. यूकेडी की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी का कहा यूकेडी चुनाव में बेरोजगारी को मुख्य मुद्दा बनाएगी. इसके अलावा सशक्त भू कानून, गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने, सभी परिसंपत्तियों का बंटवारा, सरकारी विभागों में खाली पदों को भरने, उपनल सहित अन्य कर्मचारियों को स्थायी करने समेत 22 राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया.
काशी सिंह ऐरी ने कहा उत्तराखंड में बेरोजगारी ने भयानक रूप ले लिया है. प्रदेश का युवा खुद को छला महसूस कर रहे हैं. युवाओं को रोजगार दिलाना यूकेडी की पहली प्राथमिकता होगी. इसलिए हमने 2022 के विधानसभा चुनावों में बेरोजगारी को मुख्य मुद्दा बनाया है.