देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद विद्युत उपभोक्ता को झटका लगने जा रहा है. अब 1 अप्रैल से प्रदेश में बिजली की नई दरें लागू होने जा रही है. इसके लिए विद्युत नियामक आयोग मार्च के अंतिम सप्ताह में नई दरें लागू कर देगा. आयोग की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. आयोग ने गढ़वाल और कुमाऊं में अलग-अलग स्थानों पर जन सुनवाई की ओर लोगों से ऊर्जा निगम के बिजली दरें साढ़े पांच प्रतिशत बढ़ाए जाने के प्रस्ताव पर सुझाव और आपत्तियां मांगी.
जिसके बाद उत्तराखंड क्रांति दल ने बिजली की दरों में होने जा रही बढ़ोतरी को नई सरकार का जनता को तोहफा बताया है. यूकेडी के केंद्रीय महामंत्री जयदीप भट्ट ने कहा राज्य की जनता ने बीजेपी को स्पष्ट बहुमत देकर पुनः सत्ता सौंपी, लेकिन भाजपा ने राज्य की जनता को बिजली बिलों में बढ़ोतरी करके महंगाई का गिफ्ट दिया है. उत्तराखंड में अपार जल संपदा है, बावजूद इसके ऊर्जा निगमों में घाटा दिखाकर बिजली दरों में बढ़ोतरी की जा रही है.
ये भी पढ़ें:कल शाम को होगी विधानमंडल दल की बैठक, CM फेस पर सस्पेंस जारी, चेहरे को लेकर BJP दो फाड़