उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूकेडी ने अवैध मंडियों के खिलाफ खोला मोर्चा, ठेली वालों को बताया अपराधी - ukd's memorandum dehradun news

अवैध मंडियों के खिलाफ उत्तराखंड क्रांति दल के महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नगर निगम में उपनगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जो भी आपराधिक मामले होते हैं रेड़ी और ठेलियां वाले उसका मुख्य कारण हैं.

यूकेडी ने उपनगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा.

By

Published : Sep 30, 2019, 5:26 PM IST

देहरादून : नगर निगम क्षेत्र में अवैध मंडियों के खिलाफ सोमवार को यूकेडी के महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उपनगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं का कहना है कि इन सब्जियों मंडियों में बाहरी व्यक्ति ठेलियां लगाते हैं. जहां कई राज्यों के अवांछित तत्व और अपराधी हैं.

यूकेडी ने उपनगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा.

यह भी पढ़ें-स्टिंग मामला: हरीश रावत को नैनीताल हाईकोर्ट से लगा झटका, CBI को मिली FIR दर्ज करने की छूट

कार्यकर्ताओं का कहना है कि ये रेड़ी और ठेलियां वाले गोंडा, बस्ती, बिजनौर, सहारनपुर, मेरठ और मुजफ्फरनगर से देहरादून शहर में आते हैं. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जो भी आपराधिक मामले होते हैं रेड़ी और ठेलियां वाले उसका एक मुख्य कारण हैं. कार्यकर्ताओं ने धमकी दी कि अगर इस तरह के लोगों को सब्जी मंडियों से नहीं हटाया गया तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड के प्रशासनिक महकमे में फिर से बड़ा फेरबदल

वहीं, यूकेडी के महानगर अध्यक्ष सुनील ध्यानी ने कहा कि न्यायालय के आदेश के बाद सड़कों के किनारे किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए. लेकिन 6 नंबर पुलिया में वेंडर जोन नगर निगम द्वारा बनाया जा रहा है. जो अतिक्रमण के दायरे में आता है. उन्होंने कहा कि जो वेंडर जोन खोला जा रहा है, वह अवैध है. क्योंकि वह जमीन सिंचाई विभाग की है.

यह भी पढ़ें-फिल्म अभिनेत्री अमृता सिंह के मामा की करोड़ों की जमीन ग्राफिक एरा प्रबंधन को बेची, मुकदमा दर्ज

सुनील ने बताया कि नगर निगम की वेंडर कमेटी ने कोई नियमावली तय नहीं की है. वेंडर जोन में स्थानीय व्यक्ति ही रेड़ी या ठेली लगा सकता है या जो राज्य का मूल निवासी हो. लेकिन कहीं ना कहीं इस साजिश में राजनीति और निगम में बैठे उच्च अधिकारियों का हाथ है. उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आए लोग माता मंदिर रोड, सरस्वती विहार चौक, नेहरू कॉलोनी, नथुवाला प्राथमिक स्कूल के पास और निरंजनपुर सहित कई ऐसी मंडियों में रेड़ी या फिर ठेली लगाते है.

यह भी पढ़ें-बिहार: तीन दिनों से बारिश में फंसे थे डिप्टी सीएम सुशील मोदी, NDRF ने किया रेस्क्यू

उन्होंने कहा कि नगर निगम के 100 वार्डों में निगम की जमीनों पर 20 से लेकर 25 वेंडर जोन बनाए जाएं और वेंडर नीति में केवल राज्य के मूल निवासी को ही वेंडर अनुमति मिले. नगर निगम तत्काल प्रभाव से 6 नंबर पुलिया के वेंडर जोन को बंद करे, साथ ही केवल स्थानीय मूल निवासियों के हितों को ध्यान में रखें. उन्होंने कहा कि संरक्षण में अवैध रूप से सब्जी मंडियों को अविलंब हटाया जाए अन्यथा उत्तराखंड क्रांति दल आंदोलन के लिए बाध्य होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details