देहरादूनःराज्य में अनुच्छेद371 (Article 371) लागू करने की मांग पर यूकेडी कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान राज्य सरकार को प्रस्ताव बनाने के लिए यूकेडी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (CM Tirath Singh Rawat) को ज्ञापन भी भेजा.
यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल (UKD leader Shiv Prasad Semwal) का कहना है कि उत्तराखंड राज्य निर्माण में यहां के युवाओं और महिलाओं ने अपने प्राणों की आहुति देकर राज्य का निर्माण कराया. यहां की जनता ने अनेकों कष्ट राज्य आंदोलन के दौरान सहे. लेकिन राज्य बनने के लिए जो कुर्बानी उत्तराखंड के वासियों ने दिया, उसका उद्देश्य आज धूमिल हो गया है.
उत्तराखंड में भू-माफिया सक्रियः सेमवाल
सेमवाल ने कहा कि आज भी प्रदेश विकास से कोसों दूर है. यहां के मूल निवासी प्राकृतिक संसाधनों से भी दूर होते जा रहे हैं. जिन पर उनका हक था उसको भी छीनने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भू-माफिया सक्रिय हैं. उन्होंने जंगल, कृषि और नजूल भूमि पर कब्जा कर लिया है. ऐसे में तत्काल प्रभाव से रोक लगाना जरूरी है.