उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UKD ने रामदेव के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- 'अवैध भूमि पर बना है योगपीठ' - उत्तराखंड की भूमि पर बाबा रामदेव ने कैसे इतना बड़ा व्यवसायिक

उत्तराखंड क्रांति दल ने बाबा रामदेव को देश को भ्रमित करने और माहौल खराब करने वाला बताया है. पार्टी ने देशद्रोह का मुकदमा दायर करते हुए उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है.

UKD ने बाबा रामदेव के खिलाफ खोला मोर्चा
UKD ने बाबा रामदेव के खिलाफ खोला मोर्चा

By

Published : Jun 2, 2021, 7:43 PM IST

देहरादून: एलोपैथिक चिकित्सा पर दिए गए बयान पर बाबा रामदेव की फजीहत बढ़ती जा रही है. उत्तराखंड क्रांति दल ने जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजकर उन पर देशद्रोह का मुकदमा दायर करते हुए गिरफ्तारी की मांग की है. बुधवार को उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने वर्तमान संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार के नेतृत्व में राज्यपाल को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया है.

उत्तराखंड क्रांति दल ने बाबा रामदेव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रामदेव अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए नित नए-नए प्रयोग करते रहते हैं. त्रिवेंद्र पंवार का कहना है कि बाबा रामदेव ने एलोपैथी पर बयान देकर पूरे देश को गुमराह और भ्रमित किया है. ऐसे में बाबा रामदेव कोविड काल में सरकार के नियम कायदे कानूनों का खुला उल्लंघन कर रहे हैं.

पढ़ें: Baba Ramdev and IMA controversy: IMA सचिव ने कोरोनिल के ट्रायल पर उठाये सवाल

त्रिवेंद्र पंवार का कहना है कि बाबा रामदेव अपने उत्पादों का प्रचार करने तथा जनता का ध्यान मुख्य मुद्दों से भटका कर सोची समझी रणनीति के तहत ऐसा कार्य कर रहे हैं. उत्तराखंड क्रांति दल ने पतंजलि योगपीठ की भूमि पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि यह भूमि पहले से ही विवादों में रही है. ऐसे में उत्तराखंड की भूमि पर बाबा रामदेव ने कैसे इतना बड़ा व्यवसायिक साम्राज्य स्थापित कर दिया है, यह जांच का विषय है.

उत्तराखंड क्रांति दल ने राज्यपाल से बाबा रामदेव पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही उत्तराखंड की सरकारी भूमि पर अवैध साम्राज्य स्थापित कर योगपीठ बनाए जाने का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details