उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड क्रांति दल ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, ये नेता करेंगे प्रचार

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. ऐसे में सभी राजनीति दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकन शुरू कर दी है. यूकेडी ने भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है.

Uttarakhand assembly elections 2022
Uttarakhand assembly elections 2022

By

Published : Jan 31, 2022, 8:27 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने अपना प्रचार तेज कर दिया है. इसी क्रम में यूकेडी ने विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने चुनाव प्रचार को तेज करने के लिए दल के प्रमुख नेताओं को स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी सौंपी है. ऐरी ने सभी जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों और प्रत्याशियों को स्टार प्रचारकों के साथ समन्वय स्थापित कर यूकेडी के पक्ष में प्रचार को और धारदार बनाने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें-यमकेश्वर विस सीट पर CM धामी ने किया डोर-टू-डोर कैंपेन, बोले- प्रदेश में फिर बनेगी BJP की सरकार

यूकेडी के केंद्रीय प्रवक्ता विजय बोडाई ने बताया कि सभी स्टार प्रचारकों के प्रचार के कार्यक्रम तय किए जा चुके हैं, ताकि सभी यूकेडी प्रत्याशियों के पक्ष में जोरदार प्रचार किया जा सके. स्टार प्रचारकों की सूची में काशी सिंह ऐरी, दिवाकर भट्ट, त्रिवेंद्र सिंह पंवार, बीडी रतूड़ी, डॉ नारायण सिंह जंतवाल, डीडी जोशी समेत 34 स्टार प्रचारकों को यूकेडी चुनावी मैदान में उतारने जा रही है.

इस बार के चुनाव के लिए पार्टी के एजेंडे में मुख्य रूप से पलायन, बेरोजगारी, भू कानून जैसे मुद्दे प्रमुख तौर पर रहेंगे. इन मुद्दों को लेकर यूकेडी जनता के बीच चुनावी ताल ठोकने जा रही है. 2017 में शून्य पर सिमटने वाला यह दल इस साल पूरी उम्मीद के साथ मैदान में उतर रहा है. पार्टी का मानना है कि 2022 में परिवर्तन की लहर में कई सीटों पर हमारी जीत होगी. इस बार उत्तराखंड क्रांति दल राज्य की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details