उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भराड़ीसैंण में हुए लाठीचार्ज के विरोध में उतरी UKD, 'आप' ने भी सरकार को घेरा - यूकेडी ने लाठीचार्ज की किया विरोध

भराड़ीसैंण में हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन हुए.

ukd-protest-against-lathi-charge-in-bhararisaian
भराड़ीसैंण में हुए लाठीचार्ज के विरोध में उतरी UKD

By

Published : Mar 2, 2021, 7:45 PM IST

देहरादून/रुद्रप्रयाग/हल्द्वानी: चमोली के गैरसैंण में आंदोलनकारियों पर पुलिस किए गए लाठीचार्ज का प्रदेशभर में विरोध हो रहा है. अलग-अलग स्थानों पर लोग सड़कों पर उतरकर इसका विरोध कर रहे हैं. हर कोई इस पुलिसिया कार्रवाई की निंदा कर रहा है. देहरादून, रुद्रप्रयाग, हल्द्वानी में भी आज उत्तराखंड क्रांतिदल, आम आदमी पार्टी ने इस मामले को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला.

देहरादून में सड़कों पर यूकेडी कार्यकर्ता

राजधानी देहरादून में उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने इस घटना का विरोध जताते हुए त्रिवेंद्र सरकार का पुतला फूंक कर रोष व्यक्त किया. इस मौके पर उत्तराखंड क्रांति दल महिला प्रकोष्ठ केंद्रीय अध्यक्षा प्रमिला रावत का कहना है कि पुलिस ने आंदोलकारी महिलाओं पर बेरहमी से लाठी चार्ज किया, उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. जिस महिला शक्ति के त्याग और बलिदान से राज्य मिला उसी राज्य की पुलिस सरकार के इशारे पर निर्ममता से लाठियां भांज कर उन्हें अपमानित कर रही है.

पढ़ें-INTERNATIONAL WOMEN DAY: पारंपरिक परिधान में रैंप वॉक करेंगी पहाड़ की बेटियां

आम आदमी पार्टी ने भी किया विरोध

इधर, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लाठीचार्ज के विरोध में धर्मपुर विधानसभा स्थित शिमला बायपास चौक पर त्रिवेंद्र सरकार का पुतला फूंका. आम आदमी पार्टी के नेता रविंद्र जुगरान ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस कृत्य के लिए तत्काल माफी मांगनी चाहिए.

रुद्रप्रयाग में फूंका सरकार का पुतला

रुद्रप्रयाग में भी उत्तराखंड क्रांति दल ने गैरसैंण में पुलिस द्वारा की गई बर्बरता की निंदा करते हुए भाजपा सरकार का पुतला फूंका. उक्रांद ने इसे भाजपा सरकार की तानाशाही करार देते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कठोर कारवाई की मांग की. उत्तराखंड क्रांति दल के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र नौटियाल के नेतृत्व में उक्रांद कार्यकर्ताओं ने रुद्रप्रयाग बाजार में सरकार का पुतला फूंकते हुए कहा कि जनता भाजपा को 2022 के विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देगी. उत्तराखंड राज्य बनने के बाद पहली बार महिलाओं के साथ ज्यादती हुई है.नंदप्रयाग-घाट सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर पिछले तीन माह से आंदोलन चल रहा है, मुख्यमंत्री स्वयं सड़क चौड़ीकरण की घोषणा कर चुके हैं, लेकिन आज तक इस पर काम शुरू नहीं हुआ है. जनता के पास आंदोलन के सिवाय कोई दूसरा विकल्प नहीं है. सरकार आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है. वहीं दूसरी ओर किसान सभा ने भी गैरसैंण की घटना को निंदाजनक बताया.

पढ़ें-उत्तराखंड बजट सत्र का दूसरा दिनः सदन में गरमाया भराड़ीसैंण लाठीचार्ज का मुद्दा, विपक्ष का वॉकआउट

गैरसैंण को स्थाई राजधानी घोषित करे सरकार

वहीं, हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर विरोध जताया. उन्होंने कहा कि सरकार अब आंदोलनकारियों को लाठी के बल पर उनकी आवाज को बंद करने का काम कर रही है. ऐसे में अब उत्तराखंड की जनता प्रदेश सरकार को उखाड़ फेकने के लिए तैयार है. उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार गैरसैंण को स्थाई राजधानी घोषित करने के बजाय पिकनिक मनाने का काम कर रही है. यूकेडी के केंद्रीय उपाध्यक्ष भुवन जोशी ने कहा कि सरकार अगर जल्द गैरसैंण को स्थाई राजधानी घोषित नहीं किया जाता तो यूकेडी उग्र आंदोलन छेड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details