देहरादून:गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने को लेकर विरोध शुरू हो गया है. इसी कड़ी में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही हाथों में काली पट्टी बांधकर अधिसूचना की प्रतियां जलाकर प्रदर्शन किया.
इस दौरान यूकेडी के जिलाध्यक्ष विजय बौड़ाई ने कहा कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करना प्रदेश की जन भावनाओं के साथ धोखा है. यह शहीदों का अपमान है. उत्तराखंड जैसे छोटे प्रदेश में दो राजधानी होने का कोई औचित्य नहीं है. हमेशा से ही उत्तराखंड क्रांति दल गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने का पक्षधर रहा है. इसके लिए यदि आर पार की लड़ाई की जरूरत होगी तो यूकेडी इसके लिए पूरी तरह से तैयार है.