उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूकेडी ने सरकार पर बोला हमला, गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने के लिए करेगी जन जागरण यात्रा शुरू

क्षेत्रीय पार्टी यूकेडी ने प्रदेश सरकार को कानून व्यवस्था और गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग जैसे मुद्दों को लेकर हमला बोला है. इसके चलते यूकेडी ने प्रदेश भर में जन जागरण यात्रा शुरू करने की बात कही है.

यूकेडी ने सरकार पर बोला हमला.

By

Published : Oct 19, 2019, 7:43 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के क्षेत्रीय दल यूकेडी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कई मुद्दों पर हमला बोला है. यूकेडी ने ऐलान किया है कि जल्द ही गैरसैंण को स्थाई राजधानी घोषित करने की मांग को लेकर प्रदेश भर में जन जागरण यात्रा शुरू की जाएगी.

यूकेडी ने सरकार पर बोला हमला.

उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकारी अध्यक्ष हरीश चंद्र पाठक ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए बताया कि प्रदेश में सरकार के भ्रष्ट नौकरशाह और ठेकेदारों के गठजोड़ के चलते प्रदेश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. वहीं, समूचे प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाएं ध्वस्त हो चुकी हैं. सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है. वहीं, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज, अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेजों में सरकारी डॉक्टरों की नियुक्ति तक नहीं हो पा रही है. यही कारण है कि लोगों के पलायन के कारण करीब 3000 स्कूलों में छात्र संख्या शून्य होने के कारण स्कूल बंद होने की कगार पर हैं.

राजधानी में आए दिन दिनदहाड़े हत्या और डकैती की घटनाएं बढ़ रही हैं. वहीं, सरकार कानून व्यवस्था को भी काबू करने में नाकाम साबित हुई है. आलम ये है कि विकास के नाम पर सरकारी बजट को लूटने का काम राज्य सरकार कर रही है. प्रदेश में कुटीर उद्योग लगाकर घर-घर तक रोजगार देने की बजाय मोबाइल वैन से शराब बेची जा रही है. जन भावनाओं के अनुरूप काम करने की बजाय सरकार देवभूमि में शराब फैक्ट्रियां खोल रही है. देवभूमि को कलंकित करने के प्रयास को विफल करने के लिए यूकेडी आगामी समय में जन जागरण यात्रा के जरिए गैरसैंण को स्थाई राजधानी घोषित करने की मांग को लेकर एक बड़ा आंदोलन करेगी.

ये भी पढ़ें:देहरादून शहर में नहीं थम रहा डेंगू का आतंक, 55 नये मरीजों में पुष्टि

आगामी 22 अक्टूबर को दल के संरक्षक मंडल की बैठक देहरादून में आहुत की गई. इसमें दल के भावी कार्यक्रमों पर चर्चा करने के साथ ही गैरसैंण को स्थाई राजधानी घोषित किए जाने को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. इस दौरान यूकेडी को मजबूत करने की दिशा में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए युवा नेता राजेंद्र बिष्ट को युवा प्रकोष्ठ का संयोजक नियुक्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details